Firing at Hindu Temple in US: अमेरिका के यूटा में हिन्दू मंदिर पर फायरिंग: घृणा अपराध की आशंका, समुदाय में आक्रोश

अमेरिका के यूटा राज्य के स्पेनिश फोर्क शहर में स्थित श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर को निशाना बनाते हुए कई रातों तक गोलीबारी की गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, जून महीने में इस मंदिर पर तीसरी बार हमला हुआ है। मंदिर प्रशासन ने इसे "घृणा अपराध" (Hate Crime) बताया है, जबकि यूटा काउंटी शेरिफ कार्यालय ने इसे "वैंडलिज्म" यानी तोड़फोड़ की घटना बताया है।

0

Firing at Hindu Temple in US: मंदिर के अध्यक्ष वाई वार्डन ने बताया कि “हम मानते हैं कि यह हमला नफरत पर आधारित था।” मंदिर पर लगभग 20 से 30 गोलियां चलाई गईं, जो मंदिर की दीवारों और आसपास की संपत्ति पर लगीं। यह मंदिर लगभग दो दशक पुराना है और एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है।

यूटा काउंटी शेरिफ कार्यालय (UCSO) ने कहा कि गोलीबारी के दौरान कई सबूत जुटाए गए, जिनमें गोलियों के खोखे भी शामिल हैं। घटनाएं रात के समय हुईं, जब मंदिर के अंदर भक्त और अतिथि मौजूद थे।

Firing at Hindu Temple in US: मंदिर की सह-संस्थापक वैभवी देवी दासी ने बताया कि इस गोलीबारी से मंदिर की संरचना को भारी नुकसान हुआ है, विशेष रूप से हाथ से नक्काशी किए गए आर्च को नुकसान पहुंचा है। इसके चलते हजारों डॉलर की क्षति हुई है।

स्थानीय समाचार चैनल फॉक्स13 की रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर की दीवारों पर बुलेट होल्स दिखाई दिए हैं और आसपास गोलियों के खोखे मिले हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए गए हैं।

वाई वार्डन ने कहा, “यह मंदिर सिर्फ हिन्दुओं का नहीं बल्कि विभिन्न धर्मों के लोगों के लिए एक शांति का स्थान है। यह एक कम्युनिटी सैंक्चुअरी है।”

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.