Farmers Protest में आया बड़ा बदलाव, संजय राउत ने समर्थन में कही बड़ी बात

0

Farmers Protest: किसानों का दिल्ली चलो मार्च फिर एक बार सुर्खियों में हैं. किसान लगातार दिल्ली कुछ करने के लिए प्रयास कर रहें हैं. वहीं बुधवार को किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने इस आंदोलन को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने ये फैसला किया है की अब इस मार्च में किसान और युवा आगे नहीं बढ़ेंगे. उनके मुताबिक अब किसान नेता ही शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़कर सरकार से मांग पूरी करने की अपील करेंगे. उनका कहना है कि ये सब आंदोलन एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बना कर खत्म हो सकता है.

क्या बोले राउत

इसी बीच विपक्ष के नेता लगातार किसान आंदोलन पर मोदी सरकार को घेर रहें हैं. शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने भी इस मामले में सरकार को घेरा है. संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “सरकार ने किसानों के साथ जालियांवाला बाग जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. ऐसा लगता है किसानों ने कोई मिसाइल तैनात कर दी हो. किसानों को पीस टाक (शांति वार्ता) नहीं बल्कि एमएसपी चाहिए. वह इस मुद्दे पर कई बार सरकार पर हमला बोल चुके हैं.”

ये भी पढ़ें:- Canada ने पहले भारत पर लगाया आरोप, अब बोला- निज्जर के सहयोगी के घर हमले में विदेशी हाथ नहीं

क्या है मामला

बता दें करीब दो सालों बाद किसान फिर से अपनी मांगों को लेकर सड़क पर हैं. 13 फरवरी को किसानों ने दिल्ली कुछ का आवाहन किया था. हालाकि पुलिस ने उन्हे पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर ही रोक दिया. किसान सिंधु बॉर्डर पर तब से जमे हुए हैं. वहीं बता दें किसान कई अलग अलग मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं.

ये भी पढ़ें:- UP में कांग्रेस-सपा साथ लड़ेगी लोकसभा चुनाव, Akhilesh Yadav ने किया बड़ा ऐलान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.