Elon Musk का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ हुआ डाउन, हजारों यूजर्स ने वैश्विक स्तर पर दर्ज की शिकायत
Elon Musk X Down: एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने गुरुवार को आउटेज का अनुभव किया. जिसके चलते हजारों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. यह (Elon Musk X Down) सुबह करीब 11 बजे शुरू हुआ. जिसके कारण यूजर्स एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट नहीं देख पा रहे थे. बता दें कि वेबसाइट और ऐप्स चालू हैं और चल रहे हैं लेकिन उपयोगकर्ताओं को उनके किसी भी टैब पर कोई ट्वीट नहीं दिख रहा है. फ़ॉलोइंग, फ़ॉर यू और सूचियाँ सहित सभी टैब वर्तमान में खाली हैं.
70,000 से अधिक लोगों ने सूचना दी
डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ मिनटों में प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करने में असमर्थ होने की 70,000 से अधिक रिपोर्टें आई हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि एक्स को आउटेज का सामना करना पड़ रहा है. एलन मस्क के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म को इस साल मार्च और जुलाई में भी इस आउटेज का सामना करना पड़ा था. जुलाई में, डाउनडिटेक्टर ने बताया कि एक्स को अमेरिका और ब्रिटेन में 13,000 से अधिक बार हटाया गया था. यूजर्स ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि उनके अकाउंट पर बार-बार प्लीज वेट का नोटिफिकेशन आ रहा था.
Since Twitter/X is going down following everyone who likes and replies! 🤝#TwitterDown pic.twitter.com/jgXJI3sVHE
— Colson (@Cvlson) December 21, 2023
Elon Musk himself fixing twitter😅#TwitterDown #XDown pic.twitter.com/9Q2JZtZBYZ
— 𝑮𝒂𝒖𝒓𝒂𝒗 𝑹𝒂𝒊 (@IacGaurav) December 21, 2023
फरवरी में भी सेवा बंद थी
इससे पहले फरवरी महीने में भी ट्विटर की सर्विस यानी कुछ लोगों का कहना है कि जब से एलन मस्क ने ट्विटर की कमान संभाली है तब से इसमें कई बार तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. फिलहाल ट्विटर की ओर से प्लेटफॉर्म डाउन करने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा, Mohammed Shami समेत 26 खिलाड़ियों को मिलेगा अर्जुन अवॉर्ड
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.