Twitter New Rules: Elon Musk ने ट्विटर पर किया बड़ा बदलाव, तीसरी बार बढ़ाई फ्री ट्वीट पढ़ने की लिमिट
Twitter New Rules: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर से शनिवार को बड़ी खबर सामने आई है. जहां कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर पर बदले नियमों का ऐलान किया है. मस्क ने ”डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम मैनिपुलेशन से निपटने के लिए नई अस्थायी सीमाएं लागू की है. उन्होंने पढ़े जा सकने वाले ट्वीट की लिमिट को लेकर भी बड़ी घोषणा की है.
मस्क ने किया बड़ा ऐलान
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने शनिवार को ट्वीट किया, “हमने डेटा स्क्रैपिंग और सिस्टम हेरफेर से निपटने के लिए इन अस्थायी सीमाओं को लागू किया है। जिसके अंतर्गत उपयोगकर्ता एक दिन में 6000 पोस्ट पढ़ सकते हैं. वहीं अनवेरिफाइड खाते 600 पोस्ट पढ़ सकेंगे और नए अनवेरिफाइड खाते प्रतिदिन 300 पोस्ट पढ़ सकेंगे। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने बताया कि जल्द ही दर सीमा बढ़ाकर वेरिफाइड खातों के लिए 8000 और क्रमश: अनवेरिफाइड के लिए 800 और नए अनवेरिफाइड के लिए 400 कर दी जाएगी।
दर सीमा चेतावनी पार कर गई
गौरतलब है कि इससे पहले यानी शनिवार को दुनिया भर के कई यूजर्स को ट्वीट करने या फॉलो करने जैसी चीजों से दिक्कत हुई थी. कई यूजर्स ने बताया था कि उन्हें रेट लिमिट से ज्यादा होने पर चेतावनी भी दी गई है. इतना ही नहीं मस्क ने ट्विटर से डेटा चोरी के दावे भी किए हैं और इसे सामान्य यूजर्स के लिए अपमानजनक सेवा भी बताया है।
ब्लू टिक को लेकर बदलाव
बता दें, एलन मस्क द्वारा पहले ब्लू टिक के नाम से जाना जाने वाला वेरिफिकेशन बैज ट्विटर द्वारा मुफ्त में दिया जाता था, जिसके लिए ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने शुल्क तय किया था। दरअसल, एक साल पहले एलन मस्क ने काफी मशक्कत के बाद ट्विटर को 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदा था, जिसके बाद से इसमें कई बदलाव देखने को मिले हैं।