ED Summoned To Nusrat Jahan: तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां से ED की टीम पूछताछ कर रही है. नुसरत जहां से धोखाधड़ी के मामले में कोलकाता में स्थित ईडी दफ्तर में सवाल-जवाब किए जा रहे है. नुसरत जहां को पेश होने के लिए प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से समन भेजा गया था.
बता दें कि सांसद नुसरत को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस भेजकर एक संदिग्ध कॉर्पोरेट कंपनी की डायरेक्टर के रुप में जुड़ाव को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया है. जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को उचित दरों पर रहने के लिए फ्लैट देने का वादा किया. जिसमें कई करोड़ रुपये का घोटाला किया गया.वहीं, टीएमसी के विधायक तापस रॉय ने कहा कि सिर्फ नुसरत जहां ही इस मामले में जवाब देने में सक्षम हैं. टीएमसी पार्टी की तरफ से बयान देने के लिए इसमें कुछ भी नहीं है.
ईडी ने कंपनी के दूसरे डायरेक्टर को भी भेजा नोटिस
वहीं,प्रवर्तन निदेशालय ने टीएमसी सांसद नुसरत जहां के अलावा कॉर्पोरेट कंपनी 7 सेंस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के एक अन्य निदेशक राकेश सिंह को भी समन भेजा है. दोनों को मंगलवार यानी 12 सितंबर को कोलकाता के उत्तरी बाहरी क्षेत्र में साल्ट लेक मौजूद केंद्रीय एजेंसी के केंद्रीय सरकारी कार्यालय (सीजीओ) कॉम्प्लेक्स कार्यालय में हाजिर होने के लिए बोला गया है.
ये भी पढ़ें- Kamal Nath का Shivraj सरकार पर हमला, कहा- दिखावटी चुनाव लड़ रही है BJP
दासगुप्ता ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में जब इस कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ तो सासंद नुसरत जहां का नाम भी सामने आया. उनके पति यश दासगुप्ता ने भरोसा जताया था कि उनकी पत्नी को ईडी कभी भी तलब नहीं करेगी. ऐसा इसलिए बोला क्योंकि नुसरत खिलाफ आरोपों में कुछ भी दम नहीं है. दासगुप्ता ने 5 अगस्त को कहा था, ‘नुसरत पर करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप निराधार हैं. मुझे भरोसा है कि ईडी उन्हें पूछताछ के लिए नहीं बुलाएगी.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Congress अध्यक्ष का दावा, INDIA के प्रधानमंत्री उम्मीदवार होंगे Rahul Gandhi
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं