Earthquake In Japan: तेज भूकंप से फिर कांपी Japan की धरती, रिक्टर स्केल पर 6 मापी गई तीव्रता
Earthquake In Japan: नया साल एक बार फिर जापान के लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है. खबर है कि जापान की धरती एक बार फिर तेज भूकंप से हिल गई है. मंगलवार को जापान के होंशू के पश्चिमी तट पर रिक्टर पैमाने पर 6 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि, भूकंप के बाद अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. बता दें कि इससे पहले रविवार को 5 तीव्रता का और 1 जनवरी को 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था. जिसमें 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी थी.
An earthquake with a magnitude of 6 on the Richter Scale hit near West Coast of Honshu, Japan at 2:29 PM (IST): National Center for Seismology pic.twitter.com/vU20rlMUX5
— ANI (@ANI) January 9, 2024
नए साल पर आया था खतरनाक भूकंप
गौरतलब है कि इस साल के पहले ही दिन जापान को 7.6 तीव्रता के खतरनाक भूकंप का सामना करना पड़ा था. उस दौरान देश में सुनामी को लेकर चेतावनी जारी की गई और भविष्य में और भूकंप आने की आशंका जताई गई है. इस विनाशकारी भूकंप के चलते कई घरों में बिजली संकट है. जापान के इशिकावा प्रान्त के निवासियों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, 1 जनवरी को आए भूकंप में अब तक 200 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 565 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.
ये भी पढ़ें- Ram Mandir पर खालिस्तानी आतंकी Pannu का भड़काऊ बयान, मुसलमानों को कहा- भारत में बनाओ उर्दूस्तान
2011 में हुई थीं 18 हजार मौतें
बता दें भूकंप जापान में मार्च 2011 में ऐसे ही दुनिया का सबसे बड़ा भूकंप 9 तीव्रता वाला विनाशकारी भूकंप आया था जिसमें सुनामी भी जबरदस्त आई थी. तब सुनामी की लहरों ने फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट को तबाह कर दिया था. समुद्र में उठी 10 मीटर ऊंची लहरों ने कई शहरों में तबाही मचाई थी. इसमें करीब 18 हजार लोगों की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें:- Steve Smith करेंगे ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग! पूर्व कप्तान ने कहा- ‘तोड़ देंगे Lara के 400 रन का रिकॉर्ड’
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.