Hockey India में आया भूचाल, कोच के बाद सीईओ ने दिया इस्तीफा

0

Hockey India: बीते मंगलवार को हॉकी इंडिया में बड़ा बवाल आया. दरअसल हॉकी इंडिया की सीईओ एलेना नॉर्मन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं उन्होंने इस्तीफा के साथ ही हॉकी इंडिया में गुटबाजी को लेकर भी आरोप है. बता दें एलेना नॉर्मन पिछले 13 सालों से हॉकी इंडिया की सीईओ थी. उन्होंने हॉकी इंडिया में गुटबाजी के आरोप को लगाते हुए कहा कि ऐसे माहौल में काम करना आसान नहीं था. उन्होंने और भी कई बड़े आरोप लगाए.

अध्यक्ष ने जारी किया बयान

वहीं उनके सभी आरोपों को लेकर अब हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की और महासचिव भोला नाथ सिंह ने संयुक्त बयान जारी किया है. उन्होंने बयान जारी करते हुए आरोपी का खंडन किया है. जारी बयान में कहा गया है कि “हॉकी इंडिया सभी खिलाड़ियों के साथ समान व्यवहार करता है. बात चाहें लाभ के अलावा ट्रेनिंग सुविधा की हो या फिर नगद इनाम की हो… हम खिलाड़ियों के साथ दोहरा रवैया नहीं अपनाते. इन सब बातों के लिए महज एक आधार बनाया जाता है, जो है प्रदर्शन…”

ये भी पढ़ें:- Manisha Rani के फैंस ने लगाया पोस्टर, मनीषा ने कही ये बात

कोच ने भी दिया इस्तीफा

वही बता दे पिछले दिनों ही पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी. वहीं इस के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच जेनेके शोपमैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. वहीं अब भारतीय हॉकी टीम की सीईओ ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े आप भी लगाए हैं उन्होंने संगठन के अंदर गुडबाजी का भी बड़ा आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें:- योगी कैबिनेट में होगा बड़ा उलटफेर, इन विधायकों को मिल सकती है कुर्सी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.