Same Sex Marriage पर Dutee Chand का बयान, कहा- कोर्ट के फैसले से बहुत निराश हूं
Dutee Chand: भारतीय सर्वोच्च न्यायालय ने समलैंगिक विवाह पर अपना फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम समलैंगिक विवाह पर कानून नहीं बना सकते हैं. ये अधिकार विधायिका यानि संसद को है. कोर्ट ने इस विवाह को मान्यता देने से इंकार कर दिया है. जिसके बाद समलैंगिक जोड़ो को बड़ा झटका लगा है. भारतीय धाविका दुती चंद ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कहा कि इस फैसले से हम निराश हैं. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दुती चंद के परिवार ने स्वागत किया है. धाविका का परिवार भी उनके इस रिश्ते का विरोध करता रहा है.
दुती कर रही थीं अपने पार्टनर से शादी का प्लान
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर धाविका दुति चंद ने कहा कि मैं अपनी पार्टनर मोनालिसा से शादी करने प्लान बना रहा था. परंतु सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले ने सभी तैयारियों पर पानी फेर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं मोनालिसा के साथ पिछले पांच साल से रह रहा हूं. हम एक साथ खुश हैं और वयस्क होने के नाते हमें अपने फैसले खुद लेने का पूरा अधिकार है. दुती ने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि समलैंगिक विवाह की इजाजत देने वाला कानून संसद पारित करेगी. बता दें कि पहली बार दुति मई 2019 में समलैंगिक भारतीय एथलीट बनीं. वहीं समलैंगिक रिश्ते में होने की घोषणा के बाद उन्हें अपने परिवार की आलोचना का भी सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- India के खिलाफ ICC पहुंचा PCB, दर्ज कराई कई शिकायतें, जानकर रह जाएंगे हैरान!
दुती बनी पहली भारतीय समलैंगिक खिलाडी
बता दें कि भारतीय धाविका दुती ने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में LGBTQIA+ ध्वज थामकर होमोफोबिया के खिलाफ एक शक्तिशाली संदेश पेश किया था. इससे पहले दुती ने साल 2015 में खेल पंचाट न्यायालय में IAAF के खिलाफ एक ऐतिहासिक ‘लिंग’ मामला जीता था. जिसके बाद उन्हें एक साल के लिए निलंबित होने के बाद प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति दी गई. CAS ने हाइपरएंड्रोजेनिज्म पर IAAF की नीति को दो साल के लिए निलंबित कर दिया. वहीं विश्व निकाय ने नीति बदल दी, जो अब केवल 400 मीटर से 1500 मीटर की दौड़ में प्रतिस्पर्धा करने वाली महिला एथलीटों के लिए लागू है.
ये भी पढ़ें- KCR और उनके बेटे-बेटी मरे तो लाखों रुपये दूंगा, Telangana चुनाव से पहले बीजेपी नेता का विवादित बयान
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.