PM Modi-Amit Shah ने देशवासियों को दी विजयादशमी की बधाई, अच्छाई अपनाने का दिया संदेश

0

Dussehra 2023: देशभर में आज विजयादशमी का त्योहार मनाया जा रहा है. विजयादशमी (Dussehra 2023) का यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. ऐसे में इस दिन रावण दहन और मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन किया जाता है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं दी हैं.

‘जीवन में अच्छाई अपनाने का संदेश’

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों को बधाई देते हुए लिखा, ”देश भर में मेरे परिवार के सदस्यों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं. यह पवित्र त्योहार नकारात्मक शक्तियों को ख़त्म करने के साथ-साथ जीवन में अच्छाई अपनाने का संदेश भी देता है.”

‘पाप पर पुण्य की जीत का प्रतीक’

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ”सभी देशवासियों को ‘विजयादशमी’ की हार्दिक शुभकामनाएं. अधर्म का अंधकार कितना भी घना क्यों न हो, सत्य पर आधारित धर्म के प्रकाश की विजय शाश्वत होती है. पाप पर पुण्य की विजय का प्रतीक ‘विजयादशमी’ एक ऐसा त्योहार है जो हमें सदैव ज्ञान और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है और सिखाता है. प्रभु श्री राम सभी का कल्याण करें. जय श्री राम!”

ये भी पढ़ें- स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद कैबिनेट मंत्री बने VK Pandian, ओडिशा CM Patnaik के हैं बेहद करीबी

सीएम ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और लोगों के लिए प्रार्थना की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”यतो धर्मस्ततो जय, धर्म एवं न्याय की विजय के महापर्व ‘जयदशमी’ की प्रदेशवासियों, श्रद्धालुओं एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं. मेरी कामना है कि यह महापर्व हर किसी के हृदय को धर्म, सत्य, अच्छाई और न्याय की स्थापना के लिए अपार प्रेरणा से भर दे. जय श्री राम.”

ये भी पढ़ें- PAK Vs AFG: अफगानिस्तान से मिली करारी हार के बाद Babar Azam ने निकाली भड़ास, टीम को सुनाई खरी-खोटी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.