Dussehra 2023: दशहरे के दिन भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो नर्क लोक में भी नहीं मिलेगी जगह
Dussehra 2023: बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाने वाला त्योहार विजयदशमी अब बस कुछ ही दिन दूर है. बता दें कि इस साल विजयादशमी का त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि विजयादशमी के दिन कौन से काम बिल्कुल नहीं करने चाहिए.
दशहरा 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा
नवरात्रि का उत्साह खत्म होते ही दशहरे की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. विजयादशमी का त्योहार आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. आपको बता दें कि यह त्योहार इस साल 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. दशहरा का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है.
दशहरे के दिन प्रभु राम ने रावण का वध किया था. तब से यह पर्व असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध भी किया था. इस दिन रावण दहन के साथ-साथ मां दुर्गा की मूर्ति का भी विसर्जन किया जाता है.
दशहरे के दिन भूलकर भी न करें ये काम
- दशहरा हिंदू धर्म में सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक माना जाता है. इस दिन विवाह संस्कार वर्जित माने गए हैं.
- ये त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस दिन भूलकर भी कोई बुरा काम नहीं करना चाहिए.
- अगर आप भगवान राम का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो दशहरे के दिन भूलकर भी मर्यादा नहीं भूलनी चाहिए और किसी भी व्यक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए.
- विजयादशमी के दिन न तो किसी से विवाद करना चाहिए और न ही झूठ या कटु वचन बोलना चाहिए.
- विजयादशमी के दिन मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. इस दिन पेड़-पौधों को काटने से दूरी बनाकर रखनी चाहिए, क्योंकि विजयादशमी के दिन पेड़-पौधे काटना बहुत अशुभ माना जाता है.
ये भी पढ़ें- Australia की जीत के दौरान कंगारुओं ने स्टेडियम में लगाए ‘Bharat Mata Ki Jai’ के नारे, देखें Video
विजयादशमी का महत्व
जानकारी के लिए बता दें कि देश में दशहरा का त्योहार अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. इस दिन शस्त्र चलाने वाले लोग शस्त्र पूजा भी करते हैं. कुछ लोग इस दिन पुस्तकों और वाहनों की पूजा करते हैं. यह दिन कोई भी नया काम शुरू करने के लिए बहुत शुभ माना जाता है. कई जगहों पर दशहरे के दिन नई चीजें खरीदने की परंपरा है, ज्यादातर जगहों पर इस दिन रावण का पुतला जलाया जाता है. दशहरा का त्यौहार सामाजिक एकता और सहयोग का प्रतीक माना जाता है.
ये भी पढ़ें- Shashi Tharoor ने बताया Team India को जीत का फॉर्मूला, Hardik की चोट पर मैनेजमेंट को दी सलाह
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.