ट्रैफिक नियमों ताक पर रखा डीटीसी ड्राइवर न, सड़कों पर खूब दौड़ा रहे बसें
राजधानी दिल्ली की सड़कों पर दौड़ती हुई बसों के निरीक्षण में जब हमने बस चालक कंडक्टर से बात की तो फर्स्ट ऐड बॉक्स अपनी निर्धारित जगह पर नहीं मिला। ज्यादा बातचीत करने पर जब फर्स्ट एड बॉक्स निकाला गया तो उसमें दवाइयां 2020 में एक्सपायर हो चुकी थी ।इसके जवाब पर कंडक्टर बहाने बनाने लगा सुनिए क्या कहा।