भारत के खिलाफ ड्रैगन का साज़िश, क्या PLA कर रहा युद्ध की तैयारी

0

India-China Border: चीन ने पूर्वी लद्दाख में सैन्य सकती कम करने के बजाय बढ़ाते जा रहा है. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने अपने सैनिको को पीछे हटाने से मना कर दिया है. चीन के साथ भारत का सीमा विवाद खत्म होते हुए नज़र नहीं आ रहा है. चीन ने भारतीय सीमा से सटे अपने सभी इलाको में सैन्य गतिविधियों को बढ़ा दिया है. भारत-चीन के सेनाओं केर बीच कई दौर की बातचीत सीमा विवाद सुलझाने के लिए की गयी है परन्तु हर बार ड्रैगन अपनी बातो से मुकर जाता है. जिससे रिश्ते में और खटास आ जाती है. चीन की गतिविधियों को देखते हुए सेना प्रमुख मनोज पांडे ने गुरुवार को लेह में मौजूद 14 कोर मुख्यालय का दौरा किया और भारतीय तैयारियों का जायजा लिया.

चीन सीमा के इलाको का दौरा करेंगे सेना प्रमुख

चीन सीमा के नजदीक अपनी सैन्य शक्ति बढ़ा रहा है. इसको देखते हुए भारतीय थल सेना प्रमुख ने फैसला लिया है कि वो चीन के साथ लगने वाले हर इलाको का दौरा करके भारतीय सेना की तैयारियों का जायजा लेंगे. एक रिपोर्ट के मुताबिक PLA ने भारतीय सीमा के समीप अलग अलग तरह के युद्ध करने वाले हथियारों का जखीरा देखा गया है. जिसमें घातक मिसाइलें, गोला-बारूद और रडार शामिल है. अप्रैल में हुए दोनों देशो के सैन्य वार्ता के दौरान चीन ने कुछ इलाको से पीछे हटने से साफ-साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद 19वा कोर कमांडर-स्तरीय वार्ता दोनों देशो में शुरू होने वाली है.

ये भी पढ़ें: PM Modi पर बरसे Rahul Gandhi, PFI-मुजाहिदीन से ‘INDIA’ गठबंधन की तुलना पर दिया करारा जवाब

विपक्ष ने उठाए सरकार के ऊपर सवाल

चीन मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरा। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सर्कार से सवाल दागते हुए पूछा की चीनी सैनिक डेपसांग और डेमचोक से पीछे कब हटेंगे? उन्होंने भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान को आड़े हाथो लिया जिसमे ये कहा गया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच जी20 सम्मलेन के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर बनाए रखने की जरूरतों पर बातचीत हुई थी. क्या बीजिंग के साथ सीमा विवाद सुलझ गया है?

ये भी पढ़ें: PM Modi पर बरसे Rahul Gandhi, PFI-मुजाहिदीन से ‘INDIA’ गठबंधन की तुलना पर दिया करारा जवाब

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.