LPG Price Hike: होली से पहले बढ़े सिलेंडर के दाम, दो साल में 400 रुपये तक का इजाफा, ये रहे आंकड़े

तेल कंपनियों ने घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा कर दिया है. जिससे अब आम लोगों को और महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी. कंपनियों ने बुधवार को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 350 का भारी इजाफा करने का एलान किया है. बात करें देश की राजधानी द‍िल्‍ली की तो, दिल्ली में 14.2 क‍िलो वाले घरेलू एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत बढ़कर अब 1,103 रुपये हो गई है. इससे पहले सिलेंडर 1053 रुपये में म‍िलता था. नई कीमत 1 मार्च से लागू कर दी गई है.

0

LPG Price Hike: इस बार होली (Holi) में मेहमान के आने से पहले लोगों के घर में महंगाई (Dearness) ने दस्तक दे दी है. इस बार होली की मीठी गुजिया भी लोगों को फीकी लगने वाली है. खुशियों के त्यौहार होली (Holi) आने से पहले ही कई मिडिल क्लास गृहणियों की खुशियां घर की किचन में ही दम तोड़ती नजर आने वाली है. इस बार होली (Holi) का त्यौहार मिडिल क्लास की जेब पर कैंची चलाने का काम करने वाला है.

‘मेहमान से पहले महंगाई ने दी दस्तक

तेल कंपनियों ने घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की कीमत में इजाफा कर दिया है. जिससे अब आम लोगों को और महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी. कंपनियों ने बुधवार को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की कीमत में 50 रुपये और कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder ) की कीमत में 350 का भारी इजाफा करने का एलान किया है. बात करें देश की राजधानी द‍िल्‍ली (Delhi) की तो, दिल्ली में 14.2 क‍िलो वाले घरेलू एलपीजी स‍िलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत बढ़कर अब 1,103 रुपये हो गई है. इससे पहले सिलेंडर (Cylinder) 1053 रुपये में म‍िलता था. नई कीमत 1 मार्च से लागू कर दी गई है.

6 जुलाई 2022 को भी हुआ था इजाफा

इससे पहले तेल कंपन‍ियों की ओर से भी 6 जुलाई, 2022 को कीमत में इजाफा क‍िया गया था. उस समय भी कंपन‍ियों ने स‍िलेंडर की कीमत (Cylinder) में 50 रुपये बढ़ाए थे. जिसके बाद इसकी कीमत बढ़कर 1053 रुपये का हो गई थी.

2 साल के आंकड़े

अब आपको आंकडे बताते हैं और समझाते हैं की भारत में पिछले 2 सालों में सिलेंडर (Cylinder) की कीमतों में कितना इजाफा हुआ है. जनवरी 2021 में एक रसोई गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) की कीमत 694 रुपये थी. मार्च मे ये कीमत बढ़कर 819 हुई, फिर जून में कम होकर 809 रुपये हुई, इसके बाद फिर कीमतों में बढ़ोतरी हुई जिसके बाद अक्टूबर 2021 में 899 तक आंकड़ा पहुंचा, वहीं मई 2022 में 1,002, जून 2022 में 1101, जुलाई 2022 में किमतों में कुछ कमी दिखी जिसके बाद इसकी कीमत 1053 हुई, वहीं अब मार्च 2023 में कीमत 1103 रुपये तक पहुंच गई.

विपक्ष भी हमलावर

विपक्ष भी अब इसे लेकर हमलावर है. जहां एक ट्वीट में शिवसेना UBT नेता प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने कहा कि, “घरेलू LPG सिलेंडर Rs 50 तो कमर्शियल 350 रुपये हुआ महंगा. सरकार की तरफ से देशवासियों को होली की बधाई! हैप्पी होली (Happy Holi)!”

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.