C Vijaykumar Suicide: कोयंबटूर में DIG सी विजयकुमार ने की आत्महत्या, खुद को मारी गोली, लंबे समय से थे डिप्रेशन में
C Vijaykumar Suicide: तमिलनाडु से शुक्रवार को बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां कोयंबटूर रेंज के DIG सी विजयकुमार ने अपने आवास पर खुद को गोली मार ली है. इस खबर की पुष्टि राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने की. उन्होंने बताया कि सुबह की सैर के बाद DIG सी विजयकुमार ने आत्महत्या कर ली है. वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
DIG सी विजयकुमार ने की आत्महत्या
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार DIG सुबह करीब 6.45 बजे अपने घर से सुबह की सैर पर निकले थे, वहीं कैंप में लौटने अधिकारी ने अपने निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) से पिस्तौल मांगी और उसे लेकर कार्यालय के बाहर चला गए. खबर है कि इसके बाद विजयकुमार ने शाम करीब 6:45 बजे खुद को गोली मार ली. जिसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। बता दें, DIG सी विजयकुमार पिछले कुछ हफ्तों से अनुचित नींद और गंभीर अवसाद की समस्या से जूझ रहे थे. वहीं उनकी आत्महत्या की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है.
2009 बैच के IPS अधिकारी थे विजयकुमार
गौरतलब है कि सी विजयकुमार 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. उन्होंने जनवरी 2023 में कोयंबटूर के DIG के रूप में कार्यभार संभाला था। इससे पहले अपने करियर में कांचीपुरम, कुड्डालोर, नागापट्टिनम और तिरुवरुर जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य किया था। वहीं उन्होंने कोयंबटूर में स्थानांतरण से पहले चेन्नई के अन्ना नगर में पुलिस उपायुक्त के रूप में कार्य किया था।