Bengal Panchayat Election में काउंटिंग के दौरान फटा देसी बम, BJP बोली कहा है Rahul Gandhi की मोहब्बत की दुकान
West Bengal Panchayat Elections 2023 में हुए खूनी सियासी संघर्ष के बाद आज वोटिंग की काउंटिंग हो रही है। आज 11 जुलाई को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के नतीजों का दिन है. राज्य में चुनावों के दौरान हिंसा की कई घटनाओं के बीच 8 और 10 जुलाई को मतदान संपन्न हुआ। आज मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। पश्चिम बंगाल के ग्रामीण इलाकों की 73,887 सीटों के लिए मतदाताओं ने वोट डाले हैं. 2 लाख से अधिक उम्मीदवारों का भविष्य मत पेटियों में बंद है। 8 जुलाई को राज्य में तीन स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 61,000 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर मतदान के दौरान कई बार हिंसा हुई. हिंसा के दौरान कई स्थानों पर लोगों ने मतपेटियों को उठाकर गायब कर दिया। मतपेटियों में आग लगाकर तालाब में फेंक दिया गया। इसके बाद 19 जिलों के करीब 700 मतदान केंद्रों बूथ पर सोमवार 10 जुलाई को दोबारा मतदान किया गया। जहां मतदान अमान्य घोषित कर दिया गया था. राज्य चुनाव आयोग (SEC) ने 696 मत केंद्रों पर दौबारा से मतदान का आदेश दिया गया। सोमवार को हुए मतदान में सुरक्षा के चाक चौबंध इंतजाम किए थे। लेकिन पिछले एक महीने में राज्य के पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 15 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
कांग्रेस ने की थी दोबारा मतदान की अपील
बंगाल में चुनावों के दौरान हुई हिंसा के बाद मतदान में अनियमित्ता देखने को मिली। जिसके बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद अधीररंजन चौधरी ने चुनाव आयोग को हिंसा वाले मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान करने के लिए याचिका दायर की थी।
अब तक की मतगणना की स्थिति
पश्चिम बंगाल में चुनावी मतगणना के बीच एक मतदान केंद्र पर बम फटने की खबर भी सामने आई है। हालांकि, स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई है।मतगणना में अभी तक आई खबरों के मुताबिक, बंगाल पंचायत चुनावों में टीएमसी 1218, बीजेपी 288, एलएफ 110, कांग्रेस 136, आईएसएफ 14, और अन्य 44 सीटों पर आगे चल रही हैं।