Manish sisodia arrest: 8 घंटे की पूछताछ के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया गिरफ्तार, सीएम ने जल्द जेल से बाहर आने की कामना की, लोकतंत्र के लिए काला दिन- AAP

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने उन्हे शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था. करीब 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने उन्हें अब गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई के पास जाने से पहले मनीष सिसोदिया ने अपनी मां का आशीर्वाद लिया था. जिसके बाद वे  राजघाट पर सिसोदिया ने महात्मा गांधी को नमन किया.

0

Manish sisodia arrest: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) को पूछताछ के बाद सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई (CBI) ने उन्हे शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि सीबीआई (CBI) ने मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) को पूछताछ के लिए बुलाया था. करीब 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई (CBI) ने उन्हें अब गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई (CBI) के पास जाने से पहले मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) ने अपनी मां का आशीर्वाद लिया था. जिसके बाद वे  राजघाट पर सिसोदिया ने महात्मा गांधी को नमन किया.

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर की कामना

इस मामले पर सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kajriwal) ने ट्वीट भी किया है जहां उन्होंने कहा कि, भगवान आपके साथ है मनीष. लाखों बच्चों और उनके मां-बाप की दुआयें आपके साथ हैं. साथ ही लिखा कि, देश और समाज के लिए जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है. भगवान से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें. इसके बाद एक दूसरे ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा कि, जिस देश में गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने वाले और उन बच्चों का भविष्य बनाने वाले जेल में हों और अरबों का घोटाला करने वाले प्रधानमंत्री के जिगरी दोस्त हों, वो देश कैसे तरक्की कर सकता है?”

गिरफ्तारी को बताया ‘तानाशाही

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने सिसोदिया (Manish sisodia) की गिरफ़्तारी को ‘तानाशाही’ बताया है. साथ ही रविवार को ‘लोकतंत्र के लिए काला दिन’ बताया है. गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय (Sanjay Singh) सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि, सिसोदिया की गिरफ़्तारी तानाशाही की इंतहा है. भगवान भी आपको माफ़ नही करेगा. वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने कहा है कि सिसोदिया को तो गिरफ़्तार होना ही था. अगला नंबर मुख्यमंत्री केजरीवाल (CM Arvind Kajriwal) का है.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.