Dengue: दिल्ली एनसीआर में रोजाना डेंगू के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार इस सीजन में डेंगू के अब तक कुल 300 से ज्यादा केस सामने आए हैं. आने वाले समय में केसो के बढ़ने कि आशंका जताई गई है.डेंगू के खतरे को कम करने के लिए सरकार की तरफ से कुछ खास कदम उठाए जा रहे हैं. लोगो को सरकार की तरफ से लगातार जागरूक किया जा रहा है. डेंगू से बचने के लिए सबसे पहले आपको खुद को मच्छरों के काटने से बचाना है क्योकी डेंगू का वायरस मच्छर के जरिए ही फैलता है.लोगों को यह हिदायत दी गई है कि वह बाहर जाते वक्त अपने शरीर को कपड़ों से पूरी तरह से ढककर रखें.
डेंगू से बचने के लिए टिप्स
डेंगू से बचने के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखना अवश्यक है.डेंगू जमा पानी,नाले,कूलर के पानी में पनप जाता है.इसलिए अपने आस-पास वाली जगह पर इस बात का जरुर ध्यान रखे.घर में या उसके आसपास फूलों के गमलों,पानी के डिब्बों और किसी भी अन्य क्षेत्र में जहां मच्छर अंडे दे सकते हैं वहा पर पानी को ज्यादा दिन जमा ना होने दे. उस पानी को लगातार साफ करते रहे.अगर आपके पास कोई पौधा है जिसे पानी देने की जरुरत है तो हाथ से पानी देने के बजाय ड्रिप सिंचाई प्रणाली का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें-प्रेस कॉन्फ्रेंस में Rahul Dravid ने किया Suryakumar Yadav का समर्थन, वनडे सीरीज में देंगे मौका
साफ-सफाई का रखे विषेश ध्यान
अपने आस-पास सफाई का ध्यान रखने की विषेश जरुरत है. बता दें कि कचरों का ढेर में मच्छरों के प्रजजन की जगह बन सकती है. आपके आस-पास के कूड़े या मलबे को साफ करते रहिये.आपके पास अगर कोई बाहरी पौधे या फूल हैं तो उन क्षेत्रों को हटाने के लिए उन्हें निरंतर रूप से ट्रिम करें जहां मच्छर छिपे हो सकते हैं. डेंगू से बचाव के लिए टीकाकरण का उपयोग भी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-Pakistan में आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में होंगे, Election Commission ने दी जानकारी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.