Delhi Water News: क्या दिल्ली में पानी की कमी होगी दूर? उपराज्यपाल ने की हरियाणा के CM से बात

0

Delhi Water News: दिल्ली में पानी की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और इस समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया है। इस बीच, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात की है और इस बारे में चर्चा की है। एलजी ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है कि हरियाणा सरकार ने दिल्ली को उसके आवंटित हिस्से के अनुसार पानी प्रदान किया जा रहा है उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में भी, हरियाणा सरकार दिल्ली सरकार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है, भले ही राज्य में अपनी अपनी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा हो।

जल संकट को लेकर हुई बैठक

दिल्ली में पानी के संकट को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक उच्च स्तरीय बैठक की बैठक में अधिकारियों की तरफ से एलजी को जानकारी दी गई कि हरियाणा से जो पानी छोड़ा जा रहा है, उसका 20 प्रतिशत पानी दिल्ली आने तक कम हो रहा है। कहीं-कहीं 20 प्रतिशत पानी कहां गायब हो रहा है, यह जानना जरूरी है। दिल्ली और हरियाणा के अधिकारियों ने मुनक नहर का निरीक्षण भी किया। इस दौरान देखा गया कि हरियाणा को दिल्ली के लिए जहां 1050 क्यूसेक पानी छोड़ना होता है, हरियाणा ने उससे ज्यादा 1161 क्यूसेक पानी छोड़ा लेकिन, दिल्ली के बवाना में कुल 960.78 क्यूसेक पानी ही पहुंचा पाया। हरियाणा ने मुनक नहर से काकोरी से छोड़ा गया पानी बवाना आने तक 18 से 20 प्रतिशत कम कैसे हो गया, ये एक बड़ा सवाल है।

गौरतलब है कि इससे पहले जल मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में पानी की कमी को लेकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की. उनकी तरफ से पानी के मुद्दे पर हरियाणा सरकार से बात करने का अनुरोध किया था. इसके बाद एलजी ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात की

ये भी पढ़ें- Modi Cabinet 2024: मोदी सरकार में मंत्रालय का बंटवारा होने के बाद बोले संजय सिंह, कहा- अब संविधान की धज्जियां उड़ाई जाएंगी…

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.