Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के कारण लगातार समस्याएं बढती जा रही है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने प्रदूषण के मद्देनजर ऐलान करते हुए कहा, कि दिल्ली में प्राथमिक शिक्षा के विद्यालय 10 नवंबर तक बंद रहेंगे. क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण का स्तर लगातार खराब स्थिति में बना हुआ है. उन्होंने कहा, कक्षा 6-12 तक के लिए, स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में स्थानांतरित करने का विकल्प दिया जा रहा है. यह घोषणा तब की गई है जब प्रतिकूल हवा की स्थिति, विशेष रूप से रात के दौरान शांत हवाओं के कारण राजधानी में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर “गंभीर प्लस” श्रेणी में पहुंच गया. पिछले एक हफ्ते से भी अधिक समय तक दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बद से बदतर होता जा रहा है.
मुख्यमंत्री ने जताई चिंता
इससे पहले शुक्रवार को प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की थी. वायु गुणवत्ता सूचकांक शनिवार शाम 4 बजे 415 से घटकर रविवार सुबह 7 बजे 460 हो गया. केंद्र की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना के तहत, प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों, वाणिज्यिक चार पहिया वाहनों और सभी प्रकार के निर्माण पर प्रतिबंध सहित सभी आपातकालीन उपायों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुरू और लागू किया जाना अनिवार्य है, यदि AQI 450 अंक को पार कर जाता है.
As pollution levels continue to remain high, primary schools in Delhi will stay closed till 10th November.
For Grade 6-12, schools are being given the option of shifting to online classes.
— Atishi (@AtishiAAP) November 5, 2023
ये भी पढ़ें- Sara Ali Khan ने खोले Shubman Gill की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के राज, इशारों-इशारों में रिश्ते पर लगाई मुहर!
दिल्ली पर्यावरण मंत्री ने की खास मांग
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को पत्र लिखा. जिसमें दिल्ली-एनसीआर में पड़ोसी राज्यों से BS-6 मानकों का अनुपालन नहीं करने वाले वाहनों के दिल्ली में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है. उन्होंने पड़ोसी राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों की आपात बैठक बुलाने का भी अनुरोध किया. साथ ही, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों से जवाब मांगा है. और तत्काल रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें- अजीबोगरीब तरीके से Timed Out हुए Angelo Mathews, बने पहले खिलाड़ी, जानें क्या है पूरा मामला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.