Delhi Police Recruitment: दिल्ली पुलिस में 13 हजार पदों पर बंपर भर्ती, महिलाओं के लिए भी सुनहरा मौका

0

Delhi Police Recruitment: दिल्ली पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. खबर है कि राजधानी में 13 हजार पदों पर बंपर वैकेंसी निकलने वाली है. इन भर्ती के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी मंजूरी दे दी है. बता दें कि दिल्ली पुलिस भर्ती एसएससी द्वारा की जाती है. इसकी नोटिफिकेशन देखने के लिए आप एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. जूनियर रैंक के 13013 पद अगले साल 2024 तक भरे जाएंगे. इस साल दिसंबर तक 3521 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. भर्ती के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी.

इन पदों पर 2024 तक भर्तियां होंगी

भर्ती लिखित परीक्षा, पीई-एमटी और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर की जाएगी. कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, ड्राइवर की भर्ती की जाएगी. दिसंबर 2023 तक 835 हेड कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी. इनमें से भी पुरुष वर्ग के लिए 559 पद और महिला वर्ग के लिए 276 पद खाली हैं. इसके साथ ही पुरुष ड्राइवर के लिए भी इसमें करीब 1411 पद खाली हैं. इनके अलावा फोटोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन, स्टोर क्लर्क, फिटर, मास्ट लास्कर, एमटी हेल्पर, एमटी स्टोरमैन, रेडियो टेक्नीशियन और वर्कशॉप असिस्टेंट की भर्ती की जाएगी. 840 मल्टी-टास्किंग स्टाफ भी नियुक्त किए जाएंगे. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. लेकिन व्यापार और कौशल देना उनके लिए स्वीकार्य है.

ये भी पढ़ें- Odisha की सियासत में उथल-पुथल, कौन हैं VK Pandian जो बन सकते हैं CM Patnaik के उत्तराधिकारी?

महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर

महिलाओं के लिए इस भर्ती में एक खास बात यह है कि दिल्ली पुलिस में आने वाले कुछ महीनों में जितने भी पद भरे जाएंगे उनमें पुरुषों और महिलाओं के बराबर पद होंगे. ऐसे में महिलाओं के लिए ये सोने पर सुहागा जैसा मौका होने वाला है. वहीं, 2024 तक दिल्ली पुलिस में बड़े पैमाने पर भर्ती की तैयारी चल रही है, जो अब तक की सबसे बड़ी भर्ती होगी. इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान इतने बड़े पैमाने पर भर्तियां की गई थीं. उस समय भी फील्ड ड्यूटी स्टाफ के अलावा ऑफिस स्टाफ की भर्ती की जाती थी, लेकिन अब पुलिस विभाग में भर्ती होने जा रही है.

ये भी पढ़ें- Quinton De Kock के WC में तीसरे शतक पर खुशी से झूम उठीं पत्नी Sasha, पोस्ट कर लिखा- गर्व है आप पर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.