Delhi Liquor Policy Case: जेल में मनेगी पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की होली, कोर्ट ने 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा
दिल्ली शराब घोटाले मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की आज फिर राउज ऐवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई. जहां कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आपको बता दें कि पिछली बार कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को पेश किया गया था तो कोर्ट ने उनकी दो दिन तक की रिमांड बढ़ा दी थी. जिसके बाद आज उनकी रिमांड की अवधि खत्म हो रही थी. जिसके चलते उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था.
Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली शराब घोटाले (Liquor Scam) मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की आज फिरराउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में पेशी हुई. जहां कोर्ट ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आपको बता दें कि पिछली बार कोर्ट ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को पेश किया गया था तो कोर्ट ने उनकी दो दिन तक की रिमांड बढ़ा दी थी. जिसके बाद आज उनकी रिमांड की अवधि खत्म हो रही थी. जिसके चलते उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था.
जेल जाने से पहले मांगा ये सब
रिमांड के दौरान सिसोदिया (Manish Sisodia) ने जेल में डायरी, पैन, दवाईयां और भागवत गीता रखने की मांग की. आपको बता दें कि मामले की अगली सुनवाई 10 मार्च को होगी. जिसमें उनकी जमानत याचिका पर सुनावाई की जाएगी. इसका मतलब है कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की होल जेल में ही मनेगी.
26 फरवरी को हुई थी गिरफ्तारी
26 फरवरी को सीबीआई ने मनीष सिसोदियों (Manish Sisodia) को आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया था. जिसके उन्हे कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने पहले उन्हे पांच दिन की रिमांड पर भेजा था. जिसके बाद फिर अगली पेशी में उनकी दो दिन कि रिमांड बढ़ा दी गई थी. वहीं आज रिमांड अवधि खत्म होने पर उन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया गया था जहां उन्हें अब 14 दिन की न्यायक हिरासत में भेज दिया है. सिसोदिया (Manish Sisodia) पर आरोप है उन्होंने आबकारी मंत्री रहते हुए शराब नीति में बदलाव करते हुए गलत तरीके से कारोबारियों को फायदा पहुंचाया है.