Delhi Liquar Policy Case: “ED के चारों गवाहों का संबंध बीजेपी से है”- कोर्ट में बोले सीएम केजरीवाल

0

Delhi Liquar Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है। केजरीवाल ने ED के आरोपों पर कहा कि जांच एजेंसी के चारों गवाहों का संबंध बीजेपी से है इनके बयान के आधार पर ही मुझे गिरफ्तार किया गया।

दिल्ली की आबकारी नीति में कथित घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था केजरीवाल ने ईडी की गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। कुछ दिन पहले ईडी ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया था अब केजरीवाल ने भी इस मामले में अपना जवाब कोर्ट में दाखिल किया है।

केजरीवाल ने कोर्ट में क्या जवाब दिया?

केजरीवाल ने अपने जवाब में कहा कि चारों गवाहों का संबंध बीजेपी से है केजरीवाल ने कहा कि समर्थित लोकसभा प्रत्याशी मगुंता श्रीनिवासन रेडी, भाजपा को तथाकथित शराब घोटाले में 60 करोड़ का चंदा देने वाले सरथ रेडी, भाजपा गोवा के एक सीनियर नेता एवं प्रमोद सावंत के करीबी सत्य विजय, गोवा सीएम की करीबी और सीएम की कैंपेन मैनेजर के बयानों को आधार बनाकर मुझे गिरफ्तार किया गया। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि हवाला एजेंट के पास से गुजराती में लिखी डायरी मिली. बीजेपी ने अपने हिसाब से सबूत बनाकर पेश किए।

ये भी पढ़ें- बाबा बागेश्वर ने किया मतदान, हिन्दू राष्ट्र पर कहा ये

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.