Delhi-Haryana Water Crisis: दिल्ली-हरियाणा जल संकट पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, दिल्ली पुलिस को भी मिली चेतावनी

0

Delhi-Haryana Water Crisis: दिल्ली हरियाणा सरकार के बीच पानी विवाद को लेकर गुरुवार 13 जून को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की है। सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा की समस्या को निपटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट को एक कमेटी का गठन करना चाहिए दिल्ली सरकार ने आज का दायर कर मांग की है कि हरियाणा को तुरंत पानी छोड़ने के लिए निर्देश दिया जाए इसमें कहा गया की हीट वेव और भीष्म गर्मी के बीच राजधानी दिल्ली के लोगों को पानी की कमी से बहुत परेशानियां हो रही हैं।

जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और  प्रसन्ना बी वराले की पीठ ने दिल्ली पानी संकट पर सुनवाई की इस दौरान दिल्ली सरकार की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनोज सिंह भी पेश हुए जबकि हरियाणा की तरफ से  वकील श्याम दीवान ने दलीलें पेश की सिंघवी ने कहा कि अदालत को एक कमेटी गठित करने के बारे में विचार करना चाहिए यह लोगों के हित में है क्योंकि पानी जैसी चीजों को कंट्रोल करने वाले बोर्ड नौकरशाही निकायों में सिमट कर रह जाते हैं।

यमुना जल बंटवारे से संबंधित है मुद्दा

दिल्ली सरकार की याचिका का सुप्रीम कोर्ट ने निपटारा किया अदालत ने कहा कि राज्यों के बीच यमुना जल के बंटवारे से संबंधित मुक्त एक जटिल और संवेदनशील मुद्दा है अदालत ने साफ किया कि उसके पास फार्मूला तय करने की विशेषज्ञ नहीं है यमुना रिवर बोर्ड ने पहले ही दिल्ली सरकार से मानवीय आधार पर अतिरिक्त 152 क्यूसेक पानी के लिए आवेदन जमा करने का अनुरोध किया है अदालत ने कहा कि ऐसा आवेदन जो पहले नहीं किया गया हो उसे कल तक दिल्ली सरकार कर दे बोर्ड को आवेदन पर जल्द से जल्द निर्णय लेना होगा अगर आवश्यक हो तो प्रतिदिन बोर्ड अपनी एक बैठक बुला सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने दी दिल्ली पुलिस को चेतावनी

मंगलवार को भी सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली में पानी की कमी कई वजहों से हो रही है, जिसमें टैंकर माफिया भी शामिल है। दिल्ली सरकार से अदालत में सवाल किया कि क्या इस संबंध में कोई कदम उठाए जा रहे हैं या नहीं अदालत नहीं है भी साफ किया कि अगर एक्शन नहीं लिया गया तो इस मामले में दिल्ली पुलिस का तबादला कर दिया जाएगा दिल्ली में इस वक्त लोगों को भीषण गर्मी के बीच पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है जिसके कारण लोगों का हाल बेहाल है।

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Latest News: रायबरेली या वायनाड कौन सी सीट छोड़ेंगे राहुल गांधी? सामने आया बड़ा अपडेट

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें, आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.