दिवाली पर Delhi government का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, न्यूनतम वेतन बढ़ा

0

Delhi govt big gift to workers: दिल्ली सरकार ने दिवाली के मौके पर लाखों कर्मचरियों और श्रमिकों को बड़ा तोहफा दिया है. दिल्ली सरकार में श्रम मंत्री राजकुमार आनंद ने कुशल, अर्धकुशल और अकुशल श्रमिकों का मासिक वेतन बढ़ाने का आदेश पारित किया है. दरअसल इस बदलाव का फायदा लिपिक और सुपरवाइजर वर्ग के कर्मचारियों को भी मिलेगा. इसके साथ ही गैरमैट्रिक, मैट्रिक और ग्रैजुएट कर्मचारी भी शामिल हैं. वहीं बढ़े हुए वेतन की नई दरें एक अक्टूबर से मान्य होंगी.

कितना बढ़ा श्रमिकों का न्यूनतम वेतन

दरअसल श्रम मंत्री ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के महंगाई भत्ते पर रोक नहीं लगाई जा सकती है. दिल्ली सरकार ने महंगाई भत्ता जोड़कर नया न्यूनतम वेतन की घोषणा की है. दिल्ली सरकार के मुताबिक कुशल श्रमिकों की मासिक मजदूरी में ₹312 की बढ़ोतरी के साथ अब नई सैलरी ₹21,215 होगी. अर्ध-कुशल श्रमिकों की मासिक मजदूरी ₹286 की बढ़ोतरी के साथ अब नई सैलरी ₹19,279 होगी. इसके अलावा अकुशल श्रमिकों की मासिक मजदूरी बढ़ कर ₹17,494 की गई है. बता दें कि अब दिल्ली में अकुशल श्रमिक की प्रतिदिन की मजदूरी ₹ 673, अर्ध-कुशल के लिए ₹ 742 और कुशल श्रमिक के लिए ₹ 816 है.

ये भी पढ़ें- KBC 15 में Amitabh Bachchan का खुलासा, एयरफोर्स में लंबी टांगों की वजह से रिजेक्ट हुआ

दिल्ली में सबसे ज्यादा न्यूनतम वेतन

न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी का घोषणा करते हुए श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने कहा कि देश में श्रमिकों का सबसे अधिक न्यूनतम वेतन दिल्ली में है. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार के इस फैसले से सभी अनुसूचित रोजगार श्रेणियों में अकुशल, अर्ध-कुशल, कुशल और अन्य श्रमिकों को लाभ मिलेगा. असंगठित क्षेत्र में न्यूनतम वेतन पर काम करने वाले लोगों को भी महंगाई भत्ते का लाभ मिलना चाहिए. जो आमतौर पर राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- 41 कनाडाई पत्रकारों को लेकर विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान, कहा- हमारा कदम सही

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.