Delhi Floods: यमुना का जलस्तर घटा, लेकिन IMD ने जारी की नई मुसीबत, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
Delhi Floods: भारी बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हिमाचल समेत कई राज्यों में जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. जिसके चलते आम इंसान दो वक्त की रोटी का भी मोहताज हो गया है. ऐसे में राज्य सरकारें की भी पुरजोर कोशिश है कि वह स्थिति को जल्द सामान्य करें लेकिन फिलहाल इस राहत मिलती नहीं दिख रही है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज भी उत्तराखंड, हिमाचल, दिल्ली में भारी बारिश की संभावना जताई है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां यमुना का जलस्तर बाकी दिनों के मुकाबले कम हुआ है लेकिन जलजमाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है.
क्या है राजधानी दिल्ली का हाल?
पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण आईटीओ, राजभवन, मथुरा रोड, खान मार्केट के आसपास कई अन्य जगहों पर भारी जलजमाव हो गया है. ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से इन सड़कों से न गुजरने की अपील की है. आज दिल्ली में यमुना का जलस्तर कम हुआ है. जो की फिलहाल 206.02 मीटर है. ऐसे में मौसम विभाग ने भी चेतवानी जारी करते हुए दिल्ली में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है. इस बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल भी दिल्लीवासियों को हरसंभव मदद पहुंचाने में लगे हुए हैं.
उत्तराखंड, हिमाचल सबसे प्रभावित राज्य
उत्तर भारत के दो राज्य उत्तराखंड और हिमाचल पर बारिश का सबसे ज्यादा असर पड़ा है. यहां हर दिन मौत की खबरें आ रही हैं. बीते दिन की बात करें तो हिमाचल में बाढ़ प्रभावित इलाकों से 40 शव बरामद किए गए हैं. ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह और पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के सीएम धामी ने हिमाचल के सीएम सुक्खू से फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने हिमाचल के सीएम को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
Significant rainfall recorded across various regions. #RainfallUpdate #WeatherReport #monsoon2023 #monsoon #uttarakhand #himachalpradesh #Odisha #Chhattisgarh@moesgoi@DDNewslive@airnewsalerts@ndmaindia pic.twitter.com/8Xii2TAmyY
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 16, 2023