बाढ़ का खतरा टलते ही राजधानी में शुरू हुआ यातायात, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ये नई एडवाइजरी

0

Delhi News: दिल्ली में यमुना का जलस्तर घटते ही हालात सामान्य होने लगे हैं. बीते दिनों यमुना का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली के कई इलाकों में पानी घुस गया था, जिससे हालात बेकाबू हो गए थे. हालत यह थी कि सड़कें पूरी तरह पानी में डूब गईं. हालांकि, अब सड़कों पर जमा पानी धीरे-धीरे सूख रहा है. पानी में डूबी सड़कों पर एक बार फिर से यातायात शुरू हो गया है. इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है.

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक रिंग रोड पर यातायात फिर से शुरू हो गया है. हालांकि, कई जगहों पर अब भी पानी भरा हुआ है, जिसके चलते रूट डायवर्ट कर दिया गया है. एडवाइजरी के अनुसार, रिंग रोड के कई इलाकों में स्थिति फिलहाल सामान्य हो गयी है. वजीराबाद फ्लाईओवर से मजनू का टीला और आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक हल्के और मध्यम गति के वाहनों के लिए यातायात बहाल कर दिया गया है. इसके अलावा आईएसबीटी कश्मीरी गेट से सलीमगढ़ बाईपास तक आईपी फ्लाईओवर को मध्यम और हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है.

ये भी पढें: Opposition Meeting: बेंगलुरु में सजा विपक्षी पार्टियों का जमावड़ा, 2024 में क्या होगा BJP का सफाया?

वाहन चलाते समय रहें सावधान

एडवाइजरी में लोगों से अपील की गई है कि वे आईपी फ्लाईओवर से पहले विकास मार्ग की ओर बाईं ओर मुड़ें और सराय काले खां मार्ग तक पहुंचने के लिए सामने से यू-टर्न लें. एडवाइजरी में कहा गया है कि सराय खले खां से गीता कॉलोनी अंडरपास के रास्ते आईपी फ्लाईओवर तक रिंग रोड पर भारी वाहनों की अनुमति नहीं है. वहीं यहां हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है. इसके अलावा एमजी रोड से राजघाट और शांतिन वन से वाई प्वाइंट तक का रास्ता कीचड़ और जलजमाव के कारण बंद कर दिया गया है.

ये भी पढें: Ileana D’Cruz ही नहीं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस भी बन चुकी हैं बिन ब्याही मां, लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.