Delhi Faced Water Shortage: दिल्ली के लोगों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. दिल्ली के लोगों को जल्द ही पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है. इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार में जल विभाग मंत्री आतिशी ने मंगलवार को चिंता जताई है. मंत्री के मुताबिक आने वाले दिनों में पानी की कमी के कारण दिल्ली के लाखों परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इतना ही नहीं, आतिशी की परेशानी की वजह भी बताई गई है.
Minister Atishi says Delhi could soon face severe water crisis as funds have not been released to the Delhi Jal Board despite her written directions, requests LG Saxena to intervene in matter
— Press Trust of India (@PTI_News) November 21, 2023
जल बोर्ड का फंड बंद
आतिशी ने कहा कि अगस्त महीने से जल बोर्ड को दिया जाने वाला सारा फंड रोक दिया गया है, ऐसा मुख्य सचिव के निर्देश पर वित्त सचिव आशीष वर्मा ने किया है. आतिशी ने कहा कि वित्त मंत्री के लिखित आदेश के बाद भी जल बोर्ड का फंड जारी नहीं किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि इसके कारण जल बोर्ड के पास वेतन और नियमित कार्यों के लिए भी पैसे नहीं हैं. इसके अलावा सभी ठेकेदारों ने जल बोर्ड के साथ काम करने से भी इनकार कर दिया है.
ये भी पढ़ें- बेटी Suhana Khan के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे Shahrukh Khan, जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
आपातकाल जैसे हालात
आतिशी ने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में कई इलाकों में पानी की भारी कमी हो जाएगी. इससे गंदा पानी और सीवर ओवरफ्लो हो सकता है. इससे महामारी जैसी बीमारियाँ हो सकती हैं. जिससे आपातकाल जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. इसके साथ ही आतिशी ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है.
ये भी पढ़ें- प्रदूषण के कहर को कम करने के लिए Mumbai में होगी कृत्रिम बारिश, CM Shinde ने जारी की गाइडलाइन
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.