Delhi Outcome Budget: दिल्ली में वाहनों की संख्या 43 लाख तक कम, पर फैसला प्रदूषण पर कितना कारगर?, देखिए आंकड़े
दिल्ली में पुराने वाहनों पर रोक के बाद सड़कों पर 35 प्रतिशत से ज्यादा गाड़ियों की संख्या कम हो गई है. ये डाटा दिल्ली के आर्थिक सर्वे 2022-23 में सामने आया है. दरअसल दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने सोमवार को आउटकम बजट यानी आर्थिक सर्वे पेश किया था. जिसके चलते दिल्ली की सड़कों पर 2021-22 में 79.18 लाख वाहन रह गए है. वहीं 2020-21 में ये संख्या 1,22,53,350 थी. मतलब एक साल में करीब 43,35,452 वाहन सड़को पर कम हुए हैं.
Delhi Outcome Budget: दिल्ली में पुराने वाहनों पर रोक के बाद सड़कों पर 35 प्रतिशत से ज्यादा गाड़ियों की संख्या कम हो गई है. ये डाटा दिल्ली के आर्थिक सर्वे 2022-23 (Delhi Outcome Budget 2022-23) में सामने आया है. दरअसल दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) ने सोमवार को आउटकम बजट (Delhi Outcome Budget) यानी आर्थिक सर्वे (Economic Survey) पेश किया था. जिसके चलते दिल्ली की सड़कों पर 2021-22 में 79.18 लाख वाहन रह गए है. वहीं 2020-21 में ये संख्या 1,22,53,350 थी. मतलब एक साल में करीब 43,35,452 वाहन सड़को पर कम हुए हैं.
इन कानून के तहत कम हुई गाड़ी
ये रोक दिल्ली सरकार ने डीजल से चलने वाले 10 साल पुराने और पेट्रोल से चलने वाले 15 साल पुराने वाहनों पर लगाई थी. जिसके बाद से ये आंकड़ा 35.38% प्रतिशत तक पहुंच गया.
फैसला अच्छा, नतीजे कैसे ?
फैसला काबिले तारीफ, नतीजे भी अच्छे, पर सवाल फिर वही प्रदुषण में कितनी कमी?. दिल्ली सरकार के इस फैसले से भले की वाहनों में कमी आई हो लेकिन अब भी कई लोगों के मन में सवाल ये उठ रहा है कि आखिर इससे प्रदूषण में कितनी कमी आई है.
50 प्रदूषित शहरों में दिल्ली शामिल
दुनिया के 50 प्रदूषित शहरों में दिल्ली (DELHI), नोएडा (NOIDA), गाजियाबाद (Ghaziabad ), फरीदाबाद (Faridabad ) और गुरुग्राम (Gurugram) के साथ भारत के 39 शहर शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2022 में भारत दुनिया का आठवां सबसे ज्यादा प्रदूषित देश रहा. वहीं 2021 में देश इस सूची में पांचवें पायदान पर था. इस रिपोर्ट में पाकिस्तान (Pakistan) का लाहौर (Lahore) दुनिया का पहला और चीन (China) का होतान (Hotan) दूसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर है. इसके बाद राजस्थान का भिवाड़ी (Bhiwadi) तीसरे और दिल्ली (DELHI) चौथे पायदान पर हैं.
ये है प्रदूषण के आंकड़े
नए कानून से दिल्ली में भले ही सड़कों पर 43,35,452 वाहनों की कमी आई हो. लेकिन दिल्ली में प्रदूषण (Pollution in Delhi) ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया है. दिसंबर 2022 प्रदूषण ने पिछले छह सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है. इस महीने दिल्ली वासियों ने ज्यादातर दिन जहरीली हवा (polluted Air) में ही सांस ली. दिसंबर महीने में 30 में से एक भी दिन साफ हवा नहीं मिली. आपको बता दें कि एयर इंडेक्स यानी AQI जांचने की शुरुआत 2015 में हुई थी. तब से लेकर दिसंबर 2022 तक वायु प्रदूषण के आंकड़े मिले जुले ही दिखे.