IPL 2023: आखिर DC को मिला गया अपना नया कप्तान, अक्षर पटले को भी मिली ये जिम्मेदारी

  31 मार्च से आईपीएल शुरु होने से पहले आखिर दिल्ली कैपिटल्स को अपना नया कप्तान मिल ही गया है. अब ऋषब पंत की जगह दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व डेविड वॉर्नर करेंगे.  

0

IPL 2023: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के एक्सीडेंट के बाद से ही फैन्स के मन में एक ही सवाल जरूर था कि, अब पंत की जगह आईपीएल (IPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कमान कौन संभालेगा. आखिर कार अब इस सवाल का जवाब फैन्स को मिल ही गया है. अब टीम के नए कप्तान और कोई नहीं बल्कि डेविड वॉर्नर (David Warner) होंगे. जिसका दिल्ली की टीम ने औपचारिक तौर पर ऐलान कर दिया है. वहीं अक्षर पटेल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है.

कप्तान बदलने की वजह ये

टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग और मैनेजमेंट ने सहमति जता दी है. 2022 में पंत एक कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिसके चलते उनकी क्रिकेट से दूरी हो गई थी. वहीं इस साल ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस सीजन दिल्ली के लिए नहीं खेल सकेंगे. फिलवक्त पंत की हालत में काफी सुधार है. जिसकी जानकारी खुद पंच ने इंस्टा पर वीडियो शेयर कर दी थी. जिसमें वो स्वीमिंग पूल में चलते हुए दिख रहे थे

दूसरी बार टीम का करेंगे कप्तानी

बता दें कि ऐसा दूसरी बार होगा जब वॉर्नर (David Warner) दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कमान संभालेंगे. 2009 और 2013 के बीच वे कुछ मैचों के लिए अंतरिम कप्तान रहे थे. इसके अलावा वॉर्नर (David Warner) सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के भी कप्तान रह चुक हैं. हैदराबाद ने उन्हें 2014 में खरीदा था जिसके एक साल बाद कप्तान नियुक्त किया गया था. वहीं 2016 में वर्नर (David Warner) ने खुद के दम पर SRH को खिताब तक पहुंचाया था. डेविट वॉर्नर (David Warner) जीते गए मैचों के समीकरण से संयुक्त-पांचवें सबसे सफल कप्तान हैं. वॉर्नर (David Warner) के नेतृत्व में 69 मैचों में से 35 मैचों में जीत दिलाई है. वहीं 32 मैच हारे हैं और दो मैच टाई रहे हैं.

DC ने इतने में करोड़ में खरीदा

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने डेविड वॉर्नर (David Warner) को 6.25 करोड़ में खरीदा है. दरअसल आईपीएल 2021 के पहले भाग में कमजोर बल्लेबाजी के चलते सनराइजर्स (SRH) ने उन्हें कप्तानी से हटा दिय था. जिसके बाद SRH ने केन विलियमसन को कप्तानी सौंप दी थी. कप्तानी जाने के बाद से ही वॉर्नर और SRH के बीच खटास आ गई थी. जिसके चलते फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2022 की मेगा नीलामी से पहले रिलीज कर दिया. जहां दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीद कर लिया.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.