राजधानी में मौसम की दोहरी मार, ठंड के साथ प्रदूषण भी जबरदस्त, Delhi सरकार ने उठाए सख्त कदम.

0

Delhi Air Quality Index: राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के विभिन्न इलाकों (Delhi Air Quality Index) में ठंड तेजी से बढ़ रही है. इसके तहत कोहरे की परत के साथ पारा भी गिरता नजर आ रहा है. खबर है कि अब दिल्ली और एनसीआर इलाकों में बढ़ते प्रदूषण के साथ वायु गुणवत्ता सूचकांक के आंकड़े भी गंभीर स्तर को पार कर रहे हैं. राजधानी में औसत AQI का आंकड़ा 400 के पार पहुंच गया है. इसे देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का तीसरा चरण लागू किया गया है. वहीं, डीजल जनरेटर चलाने और तंदूर में कोयला या लकड़ी जलाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.

दिल्ली-NCR में GRAP-3 लागू

राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में एक बार फिर प्रदूषण की मार पड़ी है. हाल ही में सरकार द्वारा अपनाए गए विभिन्न उपायों के बाद प्रदूषण पर नियंत्रण पाया गया. राजधानी समेत एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) का तीसरा चरण लागू हो गया है. इसके तहत अगले आदेश तक बीएस3 पेट्रोल और बीएस4 डीजल चार पहिया वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी. साथ ही अत्यधिक धुआं छोड़ने वाले वाहनों के परिचालन पर भी रोक लगायी जायेगी. तंदूर में कोयला या लकड़ी जलाने पर भी प्रतिबंध है.

ये भी पढ़ें- ‘Jhalak Dikhhla Jaa Season 11’ में होगी Dhanashree-Manisha Rani की एंट्री! वाइल्डकार्ड के जरिए शो में आएंगे

GRAP क्या हैं?

ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के विभिन्न पुनरावृत्तियों को राजधानी के साथ-साथ एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में लागू किया जा रहा है. बता दें कि जब वायु गुणवत्ता सूचकांक का आंकड़ा 201 से 300 के बीच पाया जाता है तो GRAP का पहला चरण लागू किया जाता है. वहीं अगर वायु गुणवत्ता सूचकांक 301 से 400 के बीच रहता है तो GRAP का दूसरा चरण लागू किया जाता है. यदि AQI 401 से 450 के बीच पाया जाता है तो GRAP का तीसरा चरण लागू किया जाता है. अंततः, यदि AQI 450 के आंकड़े को पार कर जाता है, तो GRAP का चौथा चरण लागू किया जाता है और कई प्रकार के प्रतिबंध लगाए जाते हैं.

ये भी पढ़ें-  YouTuber Vivek Bindra ने शादी के 6 दिन बाद फाड़ा पत्नी के कान का पर्दा, भाई ने दर्ज कराई शिकायत!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.