भारतीय सिनेमा जगत को सैकड़ों हिट गाने देने वाले Dev Kohli का देहांत, जानिए मौत की मुख्य वजह
Lyricist Dev Kohli Death: हिंदी सिनेमा की गलियों से एक बार फिर दुखद खबर आ रही है. भारतीय सिनेमा में शाहरुख खान से लेकर सलमान खान और कई बड़े अभिनेताओं की फिल्मों के गानों गाने वाले मशहूर गीतकार देव कोहली का 26 अगस्त को 82 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया है. वहीं इस खबर के बाहर आते ही सिनेमा जगत और उनके प्रशंसकों में शोक की लहार दौर गई. देव कोहली ने अपने लंबे संगीत के सफर में कई हिट फिल्मों के गाने लिखे हैं.
बता दें कि फिल्मों के लिस्ट में माधुरी दीक्षित की ‘हम आपके है कौन’, शाहरुख खान की ‘बाजीगर’, सलान खान की ‘मैंने प्यार किया’ के अलावा ‘शूट आउट एट लोखंडवाला’,‘टैक्सी नंबर 911’, ‘जुड़वा 2’ और ‘मुसाफिर’ जैसे फिल्मों के नाम शामिल है.
View this post on Instagram
100 से अधिक फिल्मों के लिए लिख चुके थे सैंकड़ों गानें
दिग्गज गीतकार देव कोहली ने 100 से भी ज्यादा फिल्मों के लिए सैंकड़ों हिट गाने लिख चुके थे . देव कोहली ने सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए कबूतर जा जा, आजा शाम होने आई, आते-जाते हंसते गाते, कहे तोसे सजना जैसे सुपरहिट गीत लिखे थे. वहीं इनके अलावा फिल्म लाल पत्थर में गीत गाता हूं मैं, फिल्म हम आपके हैं कौन में माई ना माई मुंडेर पर तेरी बोल रहा है कागा, बाजीगर में ये काली काली आंखें जैसे तमाम हिट गाने भी देव कोहली की कलम से निकले थे. देव कोहली ने अपने सफर में कई बड़े गीतकारों के साथ काम किया उनमें आनंद मिलिंद, आनंद राज, राम लक्ष्मण, अन्नू मलिक शामिल थे.
ये भी पढ़ें- Uorfi Javed ने साड़ी पहन किया लोगों को घायल, प्रशंसक बोले- आज सबसे खूबसूरत लग रही हो!
गीतकार का अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट पर होगा
दरअसल हॉस्पिटल में देहांत के बाद दिवंगत गीतकार देव कोहली का पार्थिव शरीर को दोपहर के समय मुंबई के लोखंडवाला में स्थित उनके पर लाया जाएगा। जिसके बाद शाम को ही ओशिवारा श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार भी किया जाएगा. इस दौरान वहां उनके करीबी के साथ-साथ बाकी सिंगर्स और कलाकारों के भी आने की उम्मीद की जा रही हैं, जिनमें अनु मलिक, आनंद राज आनंद, उत्तम सिंह और बाकी लोगों शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- क्या Malaika-Arjun के रिश्ते में आ गई है खटास? अब किसको डेट कर रहे अभिनेता
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.