World Cup 2023 के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे Virat Kohli, बेस्ट फ्रेंड डिविलियर्स ने किया खुलासा

0

De Villiers On Virat Kohli: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. जिसके लिए कई टीमें भारत के लिए रवाना भी हो चुकी हैं. 27 सितंबर को पड़ोसी देश पाकिस्तान भी पहुंचने वाला है. वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ी कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का आखिरी मैच खेलने वाले हैं. इस मैच के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली की वापसी हुई लेकिन इस बीच कोहली के खास कहे जाने वाले एबी डिविलियर्स ने स्टार खिलाड़ी के करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोहली जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं.

डिविलियर्स ने बताई संन्यास की बात

गौरतलब है कि डिविलियर्स और कोहली (De Villiers On Virat Kohli) की दोस्ती जग जाहिर है. दोनों अपनी सभी बातें एक दूसरे से अक्सर शेयर करते हैं. ऐसे में डिविलियर्स का बयान अहम माना जा रहा है. दरअसल, एबी डिविलियर्स का मानना है कि विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे.

एबी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि विश्व कप 2027 में दक्षिण अफ्रीकी धरती पर खेला जाना है. ऐसे में मुश्किल है कि विराट कोहली अगले विश्व कप तक खेल पाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर टीम इंडिया विश्व कप जीतती है तो उनके लिए इससे बेहतरीन तोहफा कुछ नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- फिटेड बॉडीकॉन ड्रेस में Rubina Dilaik ने दिखाया उभरा बेबी बंप, सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

वनडे-टी20 को कह सकते हैं अलविदा

वीडियो में एबी डिविलियर्स ने आगे कहा कि इस वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली शायद वनडे और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं. हालांकि, विराट अगले कुछ सालों तक टेस्ट और आईपीएल खेल सकते हैं. हालांकि एबी डिविलियर्स की भविष्यवाणी के बाद विराट कोहली के करोड़ों फैंस का दिल टूट गया है.

ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों काफी करीबी माने जाते हैं इसलिए फैंस को शक है कि डिविलियर्स की बातों में दम है या नहीं. बता दें कि वर्तमान समय में विराट कोहली की उम्र लगभग 34 साल है. फैंस को उम्मीद है कि किंग कोहली आगामी वनडे वर्ल्ड कप तक जरूर खेलेंगे.

ये भी पढ़ें- Babar Azam ने सैलरी न मिलने पर मीडिया को सुनाई आपबीती, कहा- कोशिश करता हूं कि दबाव न डालूं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.