संन्यास के बाद David Warner का बड़ा बयान, शराब की बुरी लत से था परेशान पत्नी ने सुधारी आदत

0

David Warner: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट टीम से संन्यास लेने के बाद कंगारू टीम के ओपनर डेविड वार्नर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा और आखिरी टेस्ट खेलने के बाद वार्नर ने खुलासा करते हुए कहा कि, उन्हें ड्रिंक की बहुत बुरी आदत थी। इस लत से बाहर निकलने का श्रेय कंगारू ओपनर ने अपनी पत्नी को दिया है। साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में अल्कोहल के कल्चर के बारे में भी बड़ा खुलासा किया।

पत्नी को कुछ नहीं पता था- वार्नर

डेविड वार्नर ने कहा, ”शुरुआत में मुझे कुछ समझ नहीं आता था। यहां तक कि इस लेवल पर एक खिलाड़ी होना क्या होता है ये भी मुझे नहीं पता था। मैं हर तरफ भड़का हुआ ही रहता था। मेरी पत्नी को भी यह भी नहीं मालूम था कि क्रिकेटर्स किस हद तक ड्रिंक करते हैं। पूरा दिन क्रिकेट खेलने के बाद वापस लौटकर हम बियर जरूर पीते थे। मेरे लिए सबसे जरूरी क्रिकेट खेलना रहा है। हम इसे ही सबसे ऊपर रखते आए हैं।

ये भी पढ़ें- विदाई टेस्ट में David Warner को मिला दर्शकों का भरपूर प्यार, Sachin Tendulkar ने भी की तारीफ

संन्यास लेने के बाद दिया बयान

David Warner ने आगे कहा कि, ”लेकिन एक समय के बाद मेरे पास मेरी पत्नी की बात सुनने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था। मेरी पत्नी ने मुझे ट्रेनिंग दी की कैसे मुझे ड्रिंक के बारे में सोचे बिना दिन की शुरूआत करनी चाहिए। मुझे यह लाइफस्टाइल अपनाने में 4 से 5 दिन लगे या उससे भी थोड़ा ज्यादा समय लगा। लेकिन आखिरकार फिर शुरुआत हो ही गई। हम एक साधारण सी जिंदगी जीने लगे। हालांकि, मुझे अभी भी बहुत कुछ सुधार करने की जरूरत है। डेविड वार्नर ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट दोनों को ही अलविदा कह दिया है।

ये भी पढ़ें- Janhvi Kapoor के बॉयफ्रेंड के साथ कार में नजर आईं Sara Tendulkar, कातिलाना लुक देख फैंस हुए दंग

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.