Qatar में पूर्व नौसैनिकों की मौत की सजा पर रोक, भारत सरकार की अपील का दिखा असर
Dahra Global Case: कतर में पिछले महीने एक कोर्ट ने 8 पूर्व सैनिकों को मौत की सजा सुनाई थी. जिसके बाद भारत सरकार ने अदालत में अपील की थी. बता दें कि अदालत से गुरुवार (28 दिसंबर) को 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को बड़ी राहत मिली. भारत सरकार की अपील पर सभी आठ लोगों की मौत की सजा पर रोक लगा दी गई है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि मामले को लेकर कतर में स्थित कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सुनवाई के दौरान अदालत ने सजा कम कर दी.
विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
विदेश मंत्रालय ने कहा कि विस्तृत फैसले की कॉपी का इंतजार है. हमारी कानूनी टीम अगले कदम को लेकर आठों भारतीयों के परिवारों के संपर्क में हैं. सुनवाई के दौरान एंबेसडर और अधिकारी कोर्ट में मौजूद रहे. मंत्रालय ने आगे कहा कि हम आठों लोगों के परिवार के साथ शुरुआत से खड़े रहे हैं. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए ये सही नहीं होगा कि हम इसके बारे में ज्यादा बोलें. हम मामले को लगातार कतर प्रशासन के सामने उठा रहे हैं और उठाते रहेंगे.
ये भी पढ़ें- योगी सरकार का Ayodhya में बड़ा फैसला, 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब बिक्री पर बैन
Qatar court commutes death sentence 8 Indian ex-Navy personnel, says MEA; To continue to take up the matter with Qatari authorities, the ministry adds. https://t.co/FyOJ22SCXW
— ANI (@ANI) December 28, 2023
क्या है पूर्व नवसैनिकों पर आरोप?
बता दें कि भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मी की पहचान कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर पूर्णेंदु तिवारी ,कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता और नाविक रागेश गोपाकुमार के रूप में हुई है. कतर में स्थित अल दाहरा कंपनी में काम करने वाले आठों भारतीयों पर कथित तौर पर जासूसी करने का आरोप है. हालांकि अधिकारिक तौर पर कतर ने आरोपों को लेकर कुछ नहीं कहा है.
ये भी पढ़ें- एडहॉक कमेटी पर Sanjay Singh की खेल मंत्रालय को चेतावनी, बोले- कानूनी राय लेकर कोर्ट…
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.