Cyclone Hamoon: खतरनाक हुआ चक्रवाती तूफान हामून, IMD ने जारी किया अलर्ट

0

Cyclone Hamoon:  भारत पर  चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है. समंदर में उठे इस आफत की आहट आसानी से सुनी जा सकती है. आईएमडी की ओर से कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र अब चक्रवात का रूप धारण कर चुका है. लेकिन अच्छी बात ये है कि इसका कोई खास असर भारत के तटों पर नहीं पड़ेगा.

आईएमडी ने बताया मौसम का हाल

शाम को साढ़े 5 बजे यह ओडिशा के पारादीप तट से करीब 230 किलोमीटर की दूरी पर था. आईएमडी ने उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में 12 घंटे में इसके तूफान में बदलने की आशंका जताई है. गहरे दबाव के रूप में ये 25 अक्टूबर को दोपहर तक खेपुपारा और चटगांव के बीच बांग्लादेश तट को पार करेगा. चक्रवात को देखते हुए ओडिशा में सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं सूरत में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि तूफान की मूवमेंट ओडिशा तट से करीब 200 किलोमीटर दूर समंदर में होगी.

ये भी पढ़ें- Maharashtra में दशहरा के मौके पर शिवाजी पार्क से आजाद मैदान तक शक्ति प्रदर्शन, Uddhav-Shinde गुट में होगी कड़ी टक्कर

मछुआरों को सावधानी बरतने को कहा

जिस वजह से ओडिशा और आस-पास के इलाकों में अगले दो-तीन दिन बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र की ओर से कहा गया है कि तूफान की गति 80 से 100 किलोमीटर के बीच रह सकती है. दुर्गा पूजा पंडालों को भी नुकसान हो सकता है. मछुआरों को विभाग ने सावधानी बरतने का निर्देश दिया है. ओडिशा तट, उत्तरी बंगाल की खाड़ी और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में बुधवार तक नहीं जाने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed अजीबो-गरीब ड्रेस में निकली बाहर, कपड़े देख रोने लगा बच्चा, वीडियो वायरल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.