Current Account Deficit: भारत के लिए बड़ी खुशी की खबर सामने आई है. दरअसल ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बड़ी खुशी की लहर आने वाली है. खबरों की माने तो भारत में चालू खाता घाटा (Current Account Deficit) कम रहने की उम्मीद है. व्यापार में बढ़ोतरी खासकर निर्यात में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है की चालू खाता घाटा कम होने वाला है. वहीं अर्थव्यवस्था के जानकारों का भी ये मानना है कि भारत में इस वित्तीय वर्ष चालू खाता घाटा भारतीय जीडीपी से एक फीसदी कम रह सकता है.
राहत की खबर आई सामने
ताज़ा उपलब्ध जानकारियों के मुताबिक चालू वित्तीय वर्ष में देश का व्यापार घाटा कम रहा है. जनवरी के महीने में भारत का मर्चेंडाइज ट्रेड डेफिसिट 17.5 बिलियन डॉलर रहा था. बता दें ये आंकड़ा पिछले नौ महीने में सबसे कम है. दिसंबर के महीने की अगर बात करे तो भारत का मर्चेंडाइज व्यापार घाटा 19.8 बिलियन डॉलर था. इसे कम करने में सबसे बड़ा योगदान सर्विस सेक्टर का रहा. वहीं अगर सर्विस सेक्टर की बात करे तो इसका सरप्लस जनवरी में बढ़कर 16.8 बिलियन डॉलर हुआ है.
ये भी पढ़ें:- Rohit Sharma ने तीनों युवा खिलाड़ियों की जम कर करी तारीफ, कही दिल की बात
क्या कहते हैं आंकड़े
चालू वित्तीय वर्ष के फरवरी और मार्च महीने के आंकड़े अभी तक नही आए हैं. शुरुआती 10 महीने के आंकड़े पूरी तरह से साफ हैं. अप्रैल 2023 से लेकर जनवरी 2024 महीने तक देख का व्यापार घाटा 206 बिलियन डॉलर है. वहीं अगर पिछले वित्तीय वर्ष की बात करे तो ये आंकड़ा शुरुआती 10 महीनो में 229 बिलियन डॉलर था.
ये भी पढ़ें:- Yogi Adityanath ने किया 14 हजार परियोजनाओं की शुरुआत, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.