Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर एक बार फिर से क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची है. क्राइम ब्रांच की टीम आज सुबह दिल्ली सीएम के आवास पर पहुंची. वहीं कल देर शाम भी क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली के सीएम के घर नोटिस लेकर पहुंची थी. लेकिन तब किसी ने भी नोटिस लेने से इंकार कर दिया था. वहीं अगर क्राइम ब्रांच की माने तो दिल्ली सीएम के ऑफिस ने नोटिस की रिवाइविंग देने से मना कर दिया था.
क्राइम ब्रांच पहुंची सीएम आवास
एसीपी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली सीएम के आवास पर नोटिस लेकर पहुंची थी. लेकिन किसी ने भी दिल्ली सीएम के ऑफिस से लेटर को स्वीकार नहीं किया. वहीं क्राइम ब्रांच की टीम आप सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी के घर भी नोटिस लेकर पहुंची थी वह भी किसी ने नोटिस को स्वीकार नहीं किया जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम बिना नोटिस दिए वापिस आ गई थी.
ये भी पढ़ें:- Hemant Soren को एक और बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया कुछ ऐसा फैसला
क्या है मामला?
दरअसल कुछ दिनो पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर भाजपा पर ये आरोप लगाया था कि भाजपा उनके कुछ विधायकों को पैसों का लालच देकर तोड़ना चाहती है. इसके बाद दिल्ली कि शिक्षा मंत्री आतिशी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये कहा था कि भाजपा ने उनके सात विधायकों से संपर्क किया है, साथ ही वो उन्हे 25 – 25 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है. उन्होंने कहा था कि भाजपा ने विधायकों को पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने का लालच दिया है. भाजपा आप के 21 विधायक तोड़ने चाहती है. वहीं इसी को लेकर क्राइम ब्रांच ने नोटिस जारी किया है.
ये भी पढ़ें:- ICC ने T20 World Cup को लेकर जारी किए टिकट्स के रेट, ऐसे कर सकते हैं बुक
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.