Praveen Kumar Accident: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) मंगलवार रात मेरठ शहर से गुजरते समय एक दुर्घटना का शिकार हो गए. उनकी कार को तेजी से जा रहे एक कैंटर ने टक्कर मार दी. बता दें, जब ये टक्कर हुई उस समय कार में प्रवीण और उनके पुत्र साथ में थे. इस हादसे में दोनों बाल-बाल बचें हैं. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी कैंटर चालक को वहीं हिरासत में ले लिया है.
बाल-बाल बचें क्रिकेटर प्रवीण कुमार
दरहसल पूरा मामला बीती रात का है, जहां रात करीब दस बजे क्रिकेटर प्रवीण कुमार अपनी लैंड रोवर डिफेंडर कार से पांडव नगर से मेरठ की ओर जा रहा थे. लेकिन तभी अचानक उनके कार की टक्कर एक कैंटर से हो गई. जिससे उनकी कार को गंभीर क्षति पहुंची. वहीं इस हादसे में प्रवीण और उनका बेटा बाल-बाल बच गए. टक्कर के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और उन्होंने कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया. सीओ के मुताबिक इस हादसे में प्रवीण कुमार और उनका बेटा पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
प्रवीण कुमार का क्रिकेट करियर
प्रवीण कुमार के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो एक समय पर वह टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज हुआ करते थे. वह अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे. 2008 में ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की सीबी सीरीज जीत में प्रवीण कुमार ने टीम के लिए की अहम भूमिका निभाई थी. प्रवीण कुमार को 68 वनडे, 10 टी20 मैच और 6 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है. इसके अलावा, प्रवीण कुमार को 119 आईपीएल मैचों में 90 विकेट लेने का कारनामा किया है.