Mahadev Gambling App के मालिक Saurabh Chandrakar पर कसा शिकंजा, बॉलीवुड हस्तियां भी रडार पर

0

Mahadev gambling app case: महादेव गैंबलिंग ऐप प्रकरण में अब ऐप के सरगना सौरभ चंद्राकर पर शिकंजा कसता जा रहा है. वहीं एक के बाद एक नए चौकाने वाले खुलासे सामने आ रहे है. इस साल फरवरी में सौरभ की शादी हुई थी. गौरतलब है कि दुबई में हुए आलीशान समारोह पर लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. इस समारोह में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी दस्तक दी. वहीं इन सेलिब्रिटीज के ऊपर खूब पैसे खर्च किए गए. इस गैंबलिंग ऐप को लगभग 30 सेंटरों से ऑपरेट किया जा रहा है. अब शादी समारोह में जाने वाले सेलिब्रिटीज भी ईडी के रडार पर हैं.

शादी में कई सितारों ने किया परफॉर्म

इस पार्टी में मौजूद कई मशहूर सितारों को 40 करोड़ रुपये तक दिए गए. खबरो के मुताबिक सौरभ की शादी के लिए निजी विमानों भी बुक किया गया जिसमें मेहमानों को इस विमान के जरिए नागपुर और मुंबई से दुबई ले जाया गया. खबर है कि इस समारोह में विशाल ददलानी, भाग्यश्री,कृति खरबंद,आतिफ असलम,एली अवराम,भारती सिंह, राहत फतेह अली खान,अली असगर,नुशरत भरुंचा,कृष्णा अभिषेक जैसे बड़े सितारों ने परफॉर्म किया.

ये भी पढ़ेंIT विभाग की छापेमारी के बाद बदले Azam Khan के सुर, जमकर की PM Modi की तारीफ

जूस बेचता था आरोपी सौरभ

ऐप के प्रमोटर्स इस वक्त दुबई में मौजूद है. बता दें कि दुबई में जुए को लीगल माना जाता है.ईडी को यह जानकारी मिली है कि इस ऐप को यूट्यूब पर कुछ सितारे भी प्रमोट करते हैं. वहीं नामों को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. खबरे है कि जिनको पैसे मिले हैं उनमें प्रमुख कॉमिक, एक आर्टिस्ट,एक टॉप बी-रंग पुरुष स्टार और एक महिला कॉमिक का नाम सामने आया है. छापामारी के दौरान 417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. बता दें कि 20 साल का सौरभ चंद्राकर कभी भिलाई में जूस बेचने का काम करता था. वहीं इसके खिलाफ अब इतने गंभीर आरोप अब लग रहे हैं.

ये भी पढ़ेंवामपंथी विचारधारा पर Mohan Bhagwat का हमला, कहा- प्राइवेट पार्ट्स के बारे में पूछते हैं स्कूल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.