फिर लौटा कोरोना नामक राक्षस! भारत सहित दुनियाभर में दहशत का माहौल, 3000 मौतें, 8.5 लाख केस…

0

COVID variant JN.1: पुरे विश्व में करीब 2 सालों तक तहलका मचाने के बाद कोरोना का प्रकोप थम गया था. फिर से एक बार दुनियाभर को कोरोना ने डराना शुरू कर दिया है. बता दें कि पिछले एक महीने में दुनियाभर में कोरोना के करीबन 8.5 लाख नए केस सामने आए हैं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने एक रिपोर्ट के जरिए बताया कि कोरोना के 52% केस पिछले चार हफ्तों में बढ़े हैं. ऑर्गेनाइजेशन ने यह भी बताया कि कोरोना से चार हफ्तों में दुनियाभर में 3 हजार लोगों ने जान गंवाई है. वहीं पिछले एक महीनें की तुलना में मौतें भी 8% बढ़ गई हैं. दरअसल पुरे विश्व में 17 दिसंबर तक अब तक 77 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.

क्या कोरोना के नए वर्जन पर कारगार है वैक्सीन?

विश्व स्वास्थ संगठन के अनुसार कोरोना में इजाफा ओमिक्रॉन के वैरिएंट JN.1 की वजह से हुआ है. साथ ही यह काफी संक्रामक होता है. बता दें कि कोरोना के नए वैरिएट JN.1 के फैलने के साथ ही कई सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं. जिसमें सबसे बड़ा सवाल है कि क्या पुरानी वैक्सीन इस नए वैरिएंट से लड़ने में सक्षम है. इसको लेकर WHO ने बताया कि JN.1 और SARS-CoV-2 के जरिए होने वाली गंभीर बीमारी और मौत से सुरक्षा करने में मौजूदा वैक्सीन सक्षम है. साथ ही संगठन ने बयान जारी कर कहा कि वह लगातार कोरोना के वैरिएंट JN.1 पर नजर रख रहा है.

ये भी पढ़ें- 4 महीने बाद सजने वाला था सेहरा, तिरंगे में लिपटा देखा बेटे का चेहरा… परिवार का बुरा हाल, जानें पुंछ के शहीदों की कहानी

पिछले 24 घंटे में बढ़े कोरोना के नए मामलें

बता दें कि WHO ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि वैक्सीन लगवाने, मास्क पहनने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने होंगे. इसी बचाव के बाद कोरोना के नए वेरिएंट से बचा जा सके. साथ ही आर्गेनाईजेशन ने किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर टेस्ट कराने की भी सलाह दी है. गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 752 नए केस सामने आए हैं. दरअसल एक दिन में 21 मई के बाद सबसे ज्यादा केस हैं. साथ ही सक्रीय मामलों की संख्या बढ़कर 3,420 हो गए हैं. बता दें कि भारत में कोरोना से पिछले 24 घंटे में चार लोगों ने अपनी जान गंवाई है. दरअसल हिंदुस्तान में अब तक कोरोना से 5,33,332 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- Emmanuel Macron होंगे गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि, सरकार ने भेजा न्योता, भाग लेने वाले छठे फ्रांसीसी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.