देश के सबसे उम्रदराज सांसद Shafiqur Rahman Barq का निधन, समाजवादी पार्टी ने बनाया था उम्मीदवार

0

Shafiqur Rahman Barq Death: समाजवादी पार्टी को राज्य सभा चुनाव में वोटिंग के दौरान काफी तगड़ा झटका लगा है. उससे पहले संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद और देश के सबसे उम्रदराज सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन हो गया है. उन्होंने 93 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली. शफीकुर्रहमान बर्क काफी लंबे समय से बीमार थे, परंतु इस महीने की शुरुआत में तबीयत ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें मुरादाबाद के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद मंगलवार 27 फरवरी की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में 9 बार चुनाव जीत चुके थे और इस बार फिर लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने वाले थे। उन्हें समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया था.

समाजवादी पार्टी को लगा बड़ा झटका

बता दें कि सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के निधन की खबर की सूचना समाजवादी पार्टी ने पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट करके दी. साथ ही पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बर्क के निधन पर शोक भी व्यक्त किया. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शफीकुर्रहमान बर्क साहब हमारा साथ छोड़कर चले गए हैं. कई बार सांसद रह चुके बर्क साहब का इंतकाल अत्यंत दुखद है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करे, भावभीनी श्रद्धांजलि.

ये भी पढ़ें:- Rahul Gandhi के खिलाफ CPI ने उतारा उम्मीदवार, Annie Raja देंगी वायनाड से टक्कर

पोती कर रही थीं बर्क का इलाज

गौरतलब है कि, शफीकुर्रहमान बर्क का जन्म 11 जुलाई 1930 को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुआ था. शफीकुर्रहमान बर्क अपने राजनीतिक जीवन में 4 बार विधायक और 5 बार लोकसभा सांसद चुने गए. उन्होंने समाजवादी पार्टी की तरफ से साल 1996 में मुरादाबाद सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा और वे चुनाव जीत गए थे. दूसरी बार 1998 में, तीसरी बार 2004 में, 2009 में उन्होंने बसपा की टिकट से संभल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत गए थे. 2019 में वे समाजवादी पार्टी में लौट आए और संभल से लोकसभा चुनाव 2019 लड़ा. इस बार भी समाजवादी पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 का टिकट दिया था.

ये भी पढ़ें:- भारत में 1 साल के अंदर 62% बढ़ी Anti-Muslim हेट स्पीच, BJP शासित सूबों से 75% घटनाएं

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.