हरा धनिया 500, अदरक 400, टमाटर 250, भिंडी 130 दिल्ली की सब्जी मंडियों में सब्जी की कीमतों में लगी आग

0

Tomato Prices Hike: बढ़ी हुई सब्जी की कीमतों के कारण देशभर में हाहाकार मचा हुआ है। सब्जी की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके कारण आग लोगों को घर में सब्जी बनाने के लिए सोचना पड़ रहा है। वहीं पिछले कुछ दिनों से हो रही मौसम की मार यानि की बारिश से सप्लाई भी ठप्प हो चुकी है। जिसके बावजूद खाद्य वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं। दक्षिणपश्चिमी मानसून की शुरुआत और हाल ही में राजधानी दिल्ली के निचले इलाकों में आई बाढ़ के बाद सब्जियों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई।  जिससे लोगों की जेब का बजट बिगड़ गया है।

बिक्री 40% तक हुई कम

दिल्ली की आजादपुर मंडी के दुकानदारों ने बताया कि मंहगाई बढ़ने से बिक्री में करीब 40 फीसदी तक गिरावट आ चुकी है। सब्जियां खरीदने से लोग परहेज कर रहे हैं। वहीं केंद्र सरकार के आदेशों के बाद दिल्ली तथा देश के अन्य राज्यों में सरकार टमाटर की खरीद करके आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है। मोबाईल वैन के माध्यम से पहुंचाया जाने वाला टमाटर लोगों को 80 से 90 रूपये प्रतिकिलो के हिसाब से मिल रहा है।

ये भी पढ़े: टमाटर की कीमतों में लगी आग, बिगड़ा मासिक बजट, जानिए कब गिरेंगे दाम?

टमाटर के साथ अन्य सब्जियां भी महंगी

आजादपुर सब्जी मंडी के दुकानदार मनोज ने कहा, लौकी के साथ-साथ रोजमर्रा की सब्जियां 70 रुपये प्रति किलो से अधिक रेट पर बिक रही हैं। वहीं शिमला मिर्च 80 रुपये प्रति किलो हो चुकी है, करेला 65 रुपये प्रति किलो, और हरा धनिया 500 रुपये प्रति किलो, भिंडी 130 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है. हरे खीरे की कीमत 80 रुपये प्रति किलोग्राम, अरबी की कीमत 130 रुपये प्रति किलोग्राम बताई जा रही है। तो दूसरी तरफ फ्रेंच बीन्स की कीमत 220 रुपये प्रति किलोग्राम, पर बिक रही है। अदरक की कीमत 400 से 470 रुपये प्रति किलोग्रागे दाम?म के पार पहुंच चुकी है। काले बैंगन का रेट भी 100 से 120 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।

ये भी पढ़े: Ashes Series के चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने किया अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान, घातक गेंदबाज हुआ शामिल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.