पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारे पर Congress-TMC में तकरार बढ़ी , अधीर रंजन बोले- उनसे भीख मांगने कौन गया…

0

Congress-TMC Conflict: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर तकरार चल रही है. इसी बीच कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल की तरफ से दो सीटों के ऑफर करने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने टीएमसी पर गुरुवार (4 जनवरी) को टीएमसी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उनसे भीख मांगने कौन गया है. हमें पता नहीं क्या हमारे पास दो सीटें हैं. ममता जी से कौन सीटें मांग रहा है. हम अपने दम पर चुनाव लड़ सकते हैं. ममता जी नरेंद्र मोदी जी के सेवा में लगी हुई हैं. कांग्रेस को ममता की दया की कोई जरूरत नहीं है, हम अपने दम पर चुनाव लड़ सकते हैं.

पहले भी ममता पर उठाए थे सवाल

बता दें कि कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पिछले सप्ताह भी INDIA गठबंधन को लेकर बड़ी बात कही थी. अधीर रंजन चौधऱी ने कहा था कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में इंडिया में शामिल दलों के बीच गठबंधन में दिलचस्पी नहीं रखती हैं. 30 दिसंबर 2023 को मुर्शिदाबाद जिले में मीडिया से बात करते हुए चौधरी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में खुद मुख्यमंत्री गठबंधन नहीं चाहतीं क्योंकि उन्हें समस्याएं होंगी. उन्होंने ही गठबंधन की संभावना को खत्म कर दिया है. अगर आप उनके भाषण सुनेंगे तो पाएंगे कि वह यहां गठबंधन नहीं चाहतीं.

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ED के समन को बताया गैरकानूनी, कहा- चुनाव से पहले BJP का षड़यंत्र

ममता ने दिए थे अकेले लड़ने संकेत

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी कुछ दिनों पहले कहा था कि इंडिया गठबंधन का गठन केवल राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा से मुकाबला करने के लिए किया गया है. पश्चिम बंगाल में टीएमसी ही बीजेपी से लड़ेगी. वहीं इंडिया गठबंधन देश के बाकी हिस्सों में होगा. केवल टीएमसी ही पश्चिम बंगाल में बीजेपी को मात दे सकती है और पूरे देश में दूसरों के लिए एक मॉडल स्थापित कर सकती है.

ये भी पढ़ें- Iran में General Qasim Sulemani की कब्र के पास जोरदार ब्लास्ट, 100 से अधिक लोगों की हमले में मौत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.