Madhya Pradesh चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, बड़े चेहरों के नाम पर लगी मुहर

0

MadhyaPradesh Assembly Elections: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस नेता लंबे समय से उम्मीदवारों की सूची का इंतजार कर रहे थे. वह इंतजार अब खत्म हो चुका है. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने विधानसभा चुनावों के लिए 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम भी शामिल है. इस लिस्ट में वर्तमान 69 विधायकों को टिकट दिया गया है. कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश ईकाई के सबसे बड़े नेता कमलनाथ को फिर से उनके गृहक्षेत्र छिंदवाडा से मैदान में उतारा है. जहां से वह वर्तमान में विधायक है. बता दें, कि प्रदेश मे 17 नवंबर को मतदान होगा. जिसके पश्चात 3 दिसंबर को मतदान की गणना की जाएगी.

विक्रम मस्ताल होंगे कांग्रेस के प्रतिद्वंद्वी

कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अभिनेता विक्रम मस्ताल को मैदान में उतारा है. वह सीहोर जिले के बुधनी सीट से शिवराज के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है. विक्रम मस्ताल एक टीवी सीरियल में भगवान हनुमान का किरदार निभा चुके हैं. वहीं, हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए बीजेपी के पूर्व सांसद बोध सिंह भगत को भी बालाघाट जिले के कटंगी सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- ENG Vs AFG: अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत ने बदला World Cup 2023 का समीकरण, प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर

2018 में कांग्रेस ने जीती 114 सीटें

वर्ष 2018 में हुए मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 114 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जिसके बाद लगभग 2 साल सरकार चलाने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से बगावत की. नतीजतन कांग्रेस को सत्ता से हाथ धोना पड़ा. लेकिन इस बार पार्टी कमलनाथ के नेतृत्व में मजबूती से चुनाव लड़ रही है. पार्टी को उम्मीद है, कि प्रदेश में फिर से सत्ता में पार्टी की वापसी होगी.

ये भी पढ़ें- अंडरडॉग Afghanistan ने चैंपियन England को किया आश्चर्यचकित, 69 रनों से दर्ज की शानदार जीत

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.