कोरोना काल में आम लोगों की घटी कमाई लेकिन राजनीतिक दलों की बल्ले-बल्ले

0

ADR REPORT: विश्वभर में आई कोरोना महामारी ने एक तरफ जहां देश के आम लोगों की जिंदगी को तबाह कर दिया था। तो दूसरी तरफ, इस काल में राजनीतिक पार्टियों की रिकॉर्डतोड़ कमाई हुई. देश में गरीबी बहुत ज्यादा बढ़ गई। लेकिन इस दौरान राजनीतिक पार्टीयों पर कोई असर नहीं पड़ा. एडीआर की एक रिपोर्ट यही समझाने का प्रयास किया है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की ताजा रिपोर्ट साल 2021-2022 में 8 पार्टियों ने जो कमाई दिखाई है. उस रिपोर्ट से साफ पता लगता है कि इनकी इनकम में काफी बढ़ोतरी हुई है. इन 8 राजनीतिक दलों ने अपनी कमाई 8829 करोड़ रुपये घोषित की है. जोकि 2020-21 के दरम्यान 7297.62 करोड़ रुपये थी.

बता दें कि ADR ने राष्ट्रीय पार्टियों की रिपोर्ट में कांग्रेस, बीजेपी, बीएसपी, एनसीपी, सीपीआई, सीपीआई (एम), तृणमूल कांग्रेस जैसा बड़े दलों कि कमाई बताई है. अगर बात करें, बीजेपी की तो 2021-22 में 6046 करोड़ की संपत्ति घोषित की है, जोकि 2020-21 में 4990 करोड़ रुपये थी.

वहीं, कांग्रेस की संपत्ति की बात करें तो 2020-21 में 691 करोड़ थी, जो 2021-22 में बढ़कर 805 करोड़ रुपये तक हो गई. एकमात्र बहुजन समाज पार्टी ही जिसकी कमाई घटी. बसपा की 2020-21 में 732.79 थी. जो 2021-22 में 690 करोड़ रह गई है.

सबसे ज्यादा इस लिस्ट ने हर किसी को तृणमूल कांग्रेस ने चौंकाया है. क्योंकि साल 2020-21 में इस पार्टी की कमाई 182 करोड़ थी, जो 2021-22 में 458 करोड़ रुपये हो गई. इसका मतलब टीएमसी की कमाई में 151 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”

राजनीतिक दलों ने नहीं पूरी की गाइडलाइन्स

गौरतलब है कि एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में ये भी कहा कि कई दलों ने गाइडलाइन्स का पूरी तरह से पालन नहीं किया हैं. इसमें उन बैंक,एजेंसियों का ब्योरा नहीं दिया गया है जिनसे पार्टियों ने कोई लोन लिया है. यदि देनदारी की बात करें तो राजनीतिक दलों पर करीब 103 करोड़ रुपये का बकाया है,इनमें सबसे ज्यादा देनदारी कांग्रेस पर 71 करोड़ रुपये है. एडीआर ने ये भी कहा कि राजनीतिक दलों को दान में जो अचल संपत्ति मिलती है, उसका ब्यौरा देना लाजमी है. लेकिन कुछ पार्टियों ने ऐसा नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed का नया अंदाज देख हैरत में लोग, एक यूजर ने लिखा- “बेजुबान जानवर का इस्तेमाल…”

ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.