मंत्रिमंडल में विस्तार के बीच PM Modi से मिले CM Yogi, एक दिन पहले राज्यपाल से की थी मुलाकात

0

CM Yogi met PM Modi: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी से मिलने दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी पीएम मोदी को अयोध्या में बनने वाले एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेंगे और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी से जानकारी साझा करेंगे. सीएम योगी की पीएम मोदी से यह मुलाकात इसलिए भी अहम है क्योंकि इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी यूपी कैबिनेट, लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ कई अन्य राजनीतिक विषयों पर चर्चा करेंगे.

यूपी में हो सकता है कैबिनेट विस्तार

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्रिमंडल का जल्द ही विस्तार हो सकता है. जानकारी के मुताबिक सुभासपा अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान को यूपी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में एक बार भी कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ है. कहा जा रहा है कि योगी कैबिनेट के विस्तार में 5 से 6 लोगों को मंत्री पद दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- आत्महत्या या प्रताड़ना कैसे हुई चीन के पूर्व विदेश मंत्री Qin Gang की मौत? अमेरिका के लिए जासूसी का था आरोप!

एक दिन पहले राज्यपाल से की मुलाकात

गौरतलब है कि पीएम मोदी से आज की मुलाकात से पहले सीएम योगी ने बुधवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की थी. राज्यपाल से इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. कहा जा रहा है कि इस बैठक के बाद कैबिनेट विस्तार के लिए तैयार की गई सूची पर मुहर लग सकती है.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha में जम्मू-कश्मीर से जुड़े दो बिल पास, POK के लिए 24 सीटें आरक्षित, जानें गृह मंत्री शाह ने क्या कहा?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.