Chhattisgarh: विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ राज्य में महिला सुरक्षा के प्रति बेहद संवेदनशील हैं. महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. बघेल के निर्देशों के मुताबिक महिलाओं के संरक्षण के लिए कानून का सख्ती से पालन किया जा रहा है. वहीं राज्य के सभी थानों में एक महिला सेल का गठन किया गया है और महिलाओं से संबंधित आपराधिक मामलों की स्वतंत्र जांच भी की जा रही है.
दरअसल महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए सीएम बघेल ने ये घोषणा की है कि महिला अपराध से जुड़े व्यक्ति को शासकीय नौकरी नहीं मिलेगी. प्रदेश में गृह विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए विभाग द्वारा कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है और जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है,.
महिला सुरक्षा ऐप को किया गया विकसित
महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ‘अभिव्यक्ति’ महिला सुरक्षा ऐप विकसित किया है. इस मोबाइल एप्प का शुभारंभ 01 जनवरी 2022 को किया गया है. छत्तीसगढ़ की महिलाओं को कानून में प्रदत्त अधिकारों के बारे में जागरूक करने हेतु अभिव्यक्ति जन जागरूकता अभियान भी लगातार चलाया जा रहा है. राज्य के 06 जिलों में IUCAW का गठन किया गया है. प्रदेश के 04 जिलों में पृथक से महिला थाना संचालित है तथा समस्त 455 पुलिस थानों/चौकी में महिला सेल का गठन किया गया है.
ये भी पढ़ें- Mahesh Bhatt को लेकर एक यूजर ने Pooja Bhatt को किया ट्रोल, कहा- “क्या कभी आपके शरीर का इस्तेमाल नहीं किया?”
महिला प्रकोष्ठ का जिला स्तर पर गठन
महिलाओं से संबंधित प्रकरणों एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु जिला स्तर पर महिला प्रकोष्ठ का गठन किया गया है. सार्वजनिक स्थानों में लगभग 50,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. राज्य में यौन उत्पीड़न/अन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं के लिए क्षतिपूर्ति योजना 2018 लागू है. जिसमें अधिकतम 10 लाख रुपए तक सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान है.
ये भी पढ़ें- Vivek Oberoi ने Aishwarya Rai के साथ रिलेशनशिप को लेकर कही बड़ी बात, कहा- “किसी की वजह से बर्बाद ना करें…”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.