Weather Update: उत्तराखंड समेत इन राज्यों में बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Weather Update: इन दिनों देश में हर दिन मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने तबाही मचाई है, वहीं राजधानी में पिछले कुछ दिनों से काफी उमस भरा माहौल है. लेकिन शुक्रवार (28 जुलाई) की सुबह दिल्लीवालों के लिए राहत भरी खबर लेकर आई है. जहां राजधानी और एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भी मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई है.
इन राज्यों में बरस सकते हैं बादल
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड, दिल्ली एनसीआर, पंजाब और हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. आपको बता दें कि यहां पहले से ही मौसम खराब है और भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. इसके अलावा इन राज्यों के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने बाढ़ प्रभावित इन राज्यों को भूस्खलन जैसी त्रासदियों के प्रति सतर्क रहने के लिए भी अलर्ट किया है.
ये भी पढ़ें: मशहूर पंजाबी गायक Surinder Shinda का निधन, लुधियाना के DMC अस्पताल में ली आखिरी सांस
हिमाचल को लेकर अलर्ट हुआ जारी
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से आम जनजीवन प्रभावित है. इसके साथ ही कई नदियों पर पुल टूट गए हैं, पहाड़ों में भूस्खलन के कारण कई सड़कें बंद हो गई हैं और कई जगहों से संपर्क टूटने की खबर है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो अगले कुछ दिनों तक राज्य में भारी बारिश जारी रह सकती है.
ये भी पढ़ें: भारत का इकलौता सैनिक जिसका बना है मंदिर, चीनी सैनिक भी देते हैं सम्मान, जानें क्या है उनकी दिलचस्प कहानी
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.