CJI Chandrachud ने वकीलों को लगाई फटकार, कहा- नहीं चाहते सुप्रीम कोर्ट ‘तारीख-पे-तारीख’ कोर्ट बने

0

Supreme Court: उच्चतम न्यायलय के न्यायधिश कई बार भारत सरकार से कह चुके हैं कि कोर्ट में जजों की संख्या कम होने की वजह से काफी मामले लंबित पड़े हैं. एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ने अदालतों में मामलों की सुनवाई को बार-बार टाले जाने पर बड़ी टिप्पणी की है. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने शुक्रवार(3 नवम्बर) को वकीलों से नए मामलों में स्थगन का अनुरोध नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि वह नहीं चाहते कि उच्चतम न्यायालय ‘तारीख-पे-तारीख’ अदालत बन जाए. पिछले दो महीने में वकीलों ने 3,688 मामलों में स्थगन का अनुरोध किया.

सीजेआई चंद्रचूड़ की अपील

प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ में न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला भी हैं. सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि जब तक अत्यंत जरूरी नहीं हो, तब तक कृपया स्थगन का अनुरोध नहीं करें…मैं नहीं चाहता कि यह अदालत ‘तारीख-पे-तारीख’ अदालत बन जाए. ‘तारीख-पे-तारीख’ हिंदी फिल्म ‘दामिनी’ में सनी देओल का लोकप्रिय संवाद था जिसमें अभिनेता ने फिल्म के एक दृश्य में अदालतों में स्थगन की संस्कृति पर अपना रोष प्रकट किया था.

प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि अब वकीलों की संस्थाओं की हेल्प से शीर्ष अदालत में मामला दायर होने के बाद नए मामलों को सूचीबद्ध करने में समय का अंतर काफी कम हो गया है. उन्होंने इस पॉइंट पर अफसोस जताया कि पीठ के समक्ष मामले सूचीबद्ध होने के बाद वकील स्थगन का अनुरोध करते हैं और यह बाहरी दुनिया के लिए बेहद खराब संकेत देता है.

ये भी पढ़ें- Mahua Moitra का BJP महिला सांसदों पर आरोप, बोलीं- मेरे चीर हरण पर खामोश रहने के लिए ‘थैंक्यू’

मामला दायर होने का समय हुआ कम

प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि मैं देख पा रहा हूं कि मामला दायर होने की अवधि से इसके सूचीबद्ध होने का समय घट रहा है. यह सब हम एससीबीए (सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और एससीएओआरए (सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट्स-ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन) के हेल्प के बिना हासिल नहीं कर सकते थे. उन्होंने यह भी कहा कि स्थगन मामले की शीघ्रतापूर्वक सुनवाई के उद्देश्य को प्रभावित करता है.

ये भी पढ़ें- Noida Police की छापेमारी में फंसे Elvish Yadav, सांप का जहर सप्लाई करने का आरोप, FIR दर्ज 5 गिरफ्तार

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.