Nigeria में मचा मौत का तांडव, अज्ञात बंदूकधारियों ने 14 लोगों को उतारा मौत के घाट, 60 से ज्यादा अगवा

0

Nigeria: नाइजीरिया से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां बीती रात बंदूकधारियों ने गोलीबारी कर 14 लोगों की हत्या कर दी. इस पूरे हमले में 60 से ज्यादा लोगों के अपहरण की भी खबर है. बताया जा रहा है कि बंदूकधारियों ने सबसे पहले सुरक्षा के लिए तैनात सैन्य समूह पर हमला किया, जिसमें दो जवानों के मारे जाने की खबर है. बता दें कि यह घटना नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिम जामफारा राज्य में हुई। जानकारी के मुताबिक, बंदूकधारियों ने कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया, जिससे भारी नुकसान हुआ.

नाइजीरिया में मचा मौत का तांडव

खबर है कि राज्य के दो समुदायों के 60 अन्य लोगों का अपहरण कर लिया गया है. इसके अलावा राज्य में सैन्य ठिकानों पर गोलीबारी की भी खबरें आई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, नाइजीरिया के जामफारा राज्य में फिरौती के लिए हत्याएं की जा रही हैं। बता दें कि इन दिनों नाइजीरिया में आर्थिक सुधार के लिए कुछ कदम उठाए गए हैं जिसके कारण राज्य में महंगाई आसमान छू रही है। इसी क्रम में नाइजीरिया के नागरिक भी अपनी सरकार से काफी नाराज हैं और जगह-जगह प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Shahrukh-Salman ने की बप्पा की आरती, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के घर किए लंबोदर के दर्शन

राष्ट्रपति की तरफ से रिएक्शन नहीं

नाइजीरिया में इस गोलीबारी और अपहरण मामले की जानकारी समाचार एजेंसी रॉयटर्स के जरिए सामने आई है. रॉयटर्स ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से एक पोस्ट में लिखा कि उत्तरी नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने गोलीबारी कर 14 लोगों की हत्या कर दी है. इस बीच रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला टीनुबू की ओर से इस संबंध में पत्र आना बाकी है. उन्होंने अभी तक यह नहीं बताया है कि वह इस कठिन परिस्थिति से कैसे निपटेंगे.

ये भी पढ़ें- Kapil Dev का हो गया अपहरण! हाथ बांधकर घसीटते नजर आए Kidnappers, गंभीर ने शेयर किया विडियो

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.